कोरोना से बचाव का संकल्प लिया

जागरण टीम मंडी मंडी जिले में हिमाचल दिवस वीरवार को विभिन्न जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:14 PM (IST)
कोरोना से बचाव का संकल्प लिया
कोरोना से बचाव का संकल्प लिया

जागरण टीम, मंडी : मंडी जिले में हिमाचल दिवस वीरवार को विभिन्न जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिनिधियों ने कोरोना से लोगों के बचाव का संकल्प लिया वहीं प्रदेश तथा देश के विकास के लिए हरसंभव योगदान देने की भी शपथ ली। इस दौरान ध्वजारोहण कर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सरकाघाट के पौंटा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अधिवक्ता ठाकुर तेग सिंह ने सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व बीडीसी सदस्य राजकुमार गुप्ता, प्रकाश चंद गुप्ता, छज्जू राम, जयकुमार, रांजू राम व अन्य लोग उपस्थित रहे। उपप्रधान अधिवक्ता नरेश कुमार वालिया व वरिष्ठ पंचायत सदस्य मोहन सिंह ने कोरोना के खिलाफ जागरूक किया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में एसडीएम जफर इकबाल ने तिरंगा फहरा कर सलामी ली। इससे पूर्व एसडीएम ने यूथ क्लब सरकाघाट, केमिस्ट एसोसिएशन, ट्रक यूनियन के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर डीएसपी चंद्र पाल सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अनूप कुमारी, उपाध्यक्ष ध्यान सिंह मौजूद रहे। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार रजत शर्मा, एसएचओ रंजन शर्मा, कानूनगो मोती राम, प्रिसिपल किशीरी लाल मौजूद रहे।

जोगेंद्रनगर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम अमित मेहरा ने कहा कि प्रदेश विकास की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश देश के अन्य पहाड़ी राज्यों में अग्रणी राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है। शपथ समारोह में मौजूद आदर्श कन्या पाठशाला के प्राचार्य सुनील ठाकुर ने प्रदेश की संस्कृति और इतिहास पर जागरूक किया। इस अवसर पर ऑफिस कानूनगो कालीदास, संजय कुमार, मनोहर लाल, राजेंद्र कुमार, मदन लाल, दुलो राम, सन्नो देवी, अंशुल सुनील कुमार मौजूद रहे। उधर विकास खंड चौंतड़ा कार्यालय में बीडीओ विवेक चौहान ने स्टाफ को शपथ दिलाई। सदर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पंडोह में पंचायत प्रधान गीता देवी ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी