मजहब की बेड़ियां तोड़ निभाया जा रहा मानवता का धर्म

सुरेंद्र शर्मा मंडी मंडी जिले के सुंदरनगर में मजहब की बेड़ियां टूट गई हैं। विभिन्न सम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:05 PM (IST)
मजहब की बेड़ियां तोड़ निभाया जा रहा मानवता का धर्म
मजहब की बेड़ियां तोड़ निभाया जा रहा मानवता का धर्म

सुरेंद्र शर्मा, मंडी

मंडी जिले के सुंदरनगर में मजहब की बेड़ियां टूट गई हैं। विभिन्न समुदाय के लोग कोरोना महामारी में एकजुट होकर मानवता की सेवा में जुट गए हैं। हिदू, मुस्लिम और सिखों का भाईचारा मिसाल बन गया है। महामारी से मौत के मुंह में जाने वाले हिदुओं के शवों का अंतिम संस्कार के लिए मुस्लिम समुदाय ने 51 क्विंटल लकड़ी मोक्षधाम प्रबंधन कमेटी को भेंट की है। दूसरी ओर नामधारी समुदाय ने भी प्रशासन को इस विकट परिस्थिति में 25000 रुपये मदद के रूप में प्रदान किए हैं।

कोरोना महामारी से हो रही असमय मौत से समाज में रहने वाले हर तबके के लोग आहत हैं। चांदपुर श्मशानघाट में रोजाना किसी न किसी व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार हो रहा है। जिला कांगड़ा में लाचार बेटे को मां के शव को उठाने के लिए चार कंधे नहीं मिल पाए, इसके विपरीत सुंदरनगर में लोग न केवल एक आवाज पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जुट रहे हैं, वहीं अस्पताल में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर हैं। एसडीएम राहुल चौहान के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को एकजुट करने से यह संभव हो पाया है। आठ की मांग पहुंचा दिए साठ ऑक्सीमीटर

सुंदरनगर के बीबीएमबी कालोनी अस्पताल में आठ ऑक्सीमीटर की जरूरत पड़ गई। कोविड वालंटियर सुंदरनगर के प्रधान जितेंद्र व प्रेम सिंह ने एक संदेश भेजने पर चंद घंटे में अस्पताल में साठ ऑक्सीमीटर मरीजों के उपचार के लिए पहुंचा दिए। आक्सीमीटर का प्रबंध वालंटियर्स ने अपने अपने स्तर पर किया। मोक्षधाम मूें लकड़ी रखने के लिए नहीं रही जगह

चांदपुर श्मशानघाट में रोजोना लकड़ी के ट्रैक्टर पहुंचने से इसके लिए स्थान कम पड़ गया है। शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों से वालंटियर्स लकड़ी लेकर मोक्षधाम पहुंच गए। वीणा क्षेत्र के युवकों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बाहर पड़ी लकड़ी को स्टोर में रखा। सरोज ने लगवाया शामियाना, राजा ने पिलाया पानी

रोटरी क्लब की सदस्य सरोज ने सुंदरनगर अस्पताल में वैक्सीन लगाने वालों को बारिश व धूप से बचाने के लिए शामियाना लगवा कर राहत पहुंचाई। वहीं होटल संचालक राजा ने कोरोना मरीजों के लिए पानी की बोतलों से भरी जीप (72 पेटियां) अस्पताल पहुंचाई। शुक्रवार को अस्पताल में मरीजों के लिए एक हजार पानी की बोतलें उपलब्ध हो गई। असहाय सेवा समिति ने दिया शव ले जाने के लिए वाहन

सुंदरनगर असहायस सेवा समिति भी इस महामारी में हरसंभव योगदान दे रही है। समिति ने एसडीएम सुंदरनगर के शवों को ले जाने के लिए वाहन भेंट किया है। इसका प्रयोग प्रशासन शवों को श्मशानघाट तक पहुंचाने में इस्तेमाल करेगा। वाहन को चलाने के लिए कोविड वालंटियर सुंदरनगर ने चालक उपलब्ध करवाए हैं।

chat bot
आपका साथी