10 फीट की ऊंचाई से खड्ड में फेंकी थी दोनों बेटियां

हत्या आरोपित महिला ने अपनी तीन माह की जुड़वां बेटियों को 10 फीट की ऊंचाई से फेंका था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:02 PM (IST)
10 फीट की ऊंचाई से खड्ड में फेंकी थी दोनों बेटियां
10 फीट की ऊंचाई से खड्ड में फेंकी थी दोनों बेटियां

जागरण संवाददाता, मंडी : हत्या आरोपित महिला ने अपनी तीन माह की जुड़वां बेटियों को 10 फीट की ऊंचाई से सकोडी खड्ड में फेंका था। बेटियों को खड्ड में फेंकने का निर्णय भी उसने सकोडी चौक पहुंचने के बाद ही लिया था। वारदात को अंजाम देने के लिए महज दो मिनट का समय लगाया था। बेटियों को खड्ड में फेंकने के बाद उनके कपड़ों का थैला सड़क किनारे फेंक दिया था।

महिला 18 सितंबर की रात करीब 12 बजकर 24 मिनट पर मंडी में सकोडी पुल से थोड़ा आगे अस्पताल मार्ग पर एक शोरूम के बाहर उतरी थी। उसके पास तीन बैग थे। आटो चालक तीनों बैग सड़क किनारे रख वहां से चला गया था। महिला 30 सेकेंड तक इधर उधर नजर दौड़ाती रही। आसपास कोई नजर नहीं आया तो तेजी से सुहड़ा मोहल्ले को जाने वाली सड़क की तरफ बढ़ गई। वहां डंगे पर खड़े होकर पलक झपकते ही दोनों बेटियों को 10 फीट की ऊंचाई से खड्ड में फेंक दिया था। उसके बाद वह तेजी से अस्पताल मार्ग पर लौट आई थी। यहां एक बैग खोल उसने बच्चियों के कपड़ों का थैला निकाल सड़क किनारे फेंक दिया था। 12 बजकर 26 मिनट पर वह तीनों बैग उठाकर वहां से सुहड़ा मोहल्ला के लिए चली गई थी। बस परिचालक ने दिखाई थी मानवता

धर्मशाला-त्रिलोकीनाथ बस के परिचालक ने जुड़वां बच्चियों को देखते हुए मानवता का परिचय दिया था। उसने महिला को रास्ते में खाने के लिए पूछा था लेकिन उसने मना कर दिया। मंडी बस स्टैंड में बस रात 12 बजे के बाद पहुंची थी। महिला की गोद में जुड़वां बेटियां व तीन बैग देख परिचालक का दिल पसीज गया था। वह बस स्टैंड के बाहर से एक आटो वाले को लेकर आया था। महिला ने दिल्लू चौक जाने की बात कही थी। आटो वाले ने 40 रुपये किराया मांगा था। परिचालक ने उसे किराया दिया था। दिल्लू चौक पहुंचने के बाद महिला ने सकोडी चौक जाने की बात कही थी। आटो वाले ने 20 रुपये और किराया मांगा था। महिला ने 20 रुपये खुद दिए थे। शोरूम के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई महिला की करतूत

अस्पताल मार्ग पर महिला जिस शोरूम के आगे आटो से उतरी थी, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। सामने स्ट्रीट लाइट की रोशनी थी। इससे महिला की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। यही सीसीटीवी फुटेज अब उसकी मुश्किल बढ़ाएगी। बंद था बस स्टैंड का सीसीटीवी कैमरा

बस स्टैंड मंडी के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जो तार टूटने के कारण बंद था। आइटीआइ चौक में सिर्फ आटो जाता हुआ दिखता है। शोरूम के सीसीटीवी कैमरा में गोद में दोनों बेटियां लेकर आटो से उतरने के बाद महिला साफ दिखाई देती है। पुल से लौटने के बाद व सुहड़ा मोहल्ला जाती बार उसकी गोद में बेटियां नहीं थीं। प्रेमी ने मात्र 500 रुपये देकर भेजा था

महिला को उसके तथाकथित प्रेमी ने मात्र 500 रुपये देकर पंजाब के दसूहा से दोनों बेटियों के साथ बस में बिठाकर पठानकोट भेज दिया था। महिला ने दसूहा से पठानकोट तक का 100 रुपये, पठानकोट से कांगड़ा का 150 रुपये व कांगड़ा से मंडी तक का 230 रुपये किराया दिया था। आरोपित महिला को 100 रुपये उसकी किसी परिचित महिला ने दसूहा में ही दिए थे। जिद कर साथ लाई थी बेटियों को

पूछताछ में महिला ने सकोडी चौक के पास आटो से उतरने के बाद ही अपनी बेटियों को मारने का निर्णय लेने की बात मानी है। यह निर्णय लेने में उसने चंद सेकेंड लगाए थे। दसूहा से जिद कर वह अपने साथ दोनों बेटियों को लेकर आई थी। आरोपित महिला 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर महिला को शहरी पुलिस चौकी ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से आरोपित महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मंडी जेल भेज दिया गया है। शहरी चौकी प्रभारी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस इस मामले में कोर्ट में जल्द चालान पेश करेगी।

chat bot
आपका साथी