उपचुनाव में नोटा का प्रयोग करेगा सामान्य वर्ग

सवर्ण आयोग के गठन की मांग को अनदेखा करने के विरोध में सामान्य वर्ग उपचुनाव में नोटा का इस्तेमाल करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:20 PM (IST)
उपचुनाव में नोटा का प्रयोग करेगा सामान्य वर्ग
उपचुनाव में नोटा का प्रयोग करेगा सामान्य वर्ग

जागरण संवाददाता, मंडी : सवर्ण आयोग के गठन की मांग को अनदेखा करने के विरोध में सामान्य वर्ग उपचुनाव में नोटा का प्रयोग करेगा। यह एलान सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश ने किया है। मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष केएस जम्वाल, मंडी के अध्यक्ष रमेश राणा, समन्वयक डीके चंदेल, प्रचार सचिव नरोत्तम चंद शास्त्री ने कहा कि मंच ने मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों और विधायकों के समक्ष स्वर्ण आयोग के गठन की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। सामान्य वर्ग का लगभग 70 फीसद मतदाता हिमाचल में है, लेकिन इस वर्ग की लगातार अनदेखी सरकार कर रही है।

ब्राह्माण व राजपूत कल्याण बोर्ड का गठन तो सरकार ने किया लेकिन आज दिन तक इसकी बैठक ही नहीं हो पाई है। ऐसे में यह भी केवल नाम के ही आयोग बनकर रह गए हैं। जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष स्वर्ण आयोग के गठन करने, आरक्षण आर्थिक आधार पर देने, सामान्य वर्ग के सात प्रतिशत बीपीएल कोटे को बहाल करने, एससीएसटी एट्रोसिटी एक्ट को समाप्त कर धन आवंटन को रोकने, अनुसूचित जाति के साथ अंतरजातीय विवाह की 2.50 लाख की राशि को बंद आदि मांगों को प्रमुखता से रखा, लेकिन हमारी अनदेखी सरकार ने की। केवल विधायक विक्रमादित्य सिंह ने विधानसभा में इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि हमारी कोई नहीं सुन रहा है तथा इसी कारण अब इस बार उपचुनाव में नोटा का प्रयोग करने का एलान किया है। अगर सामान्य वर्ग की अनदेखी जारी रही तो विधानसभा चुनावों में भी लोग नोटा का ही प्रयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी