सात नवंबर को होगी वनरक्षक की लिखित परीक्षा

संवाद सहयोगी मंडी वन रक्षकों के पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की कसौटी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:21 PM (IST)
सात नवंबर को होगी वनरक्षक की लिखित परीक्षा
सात नवंबर को होगी वनरक्षक की लिखित परीक्षा

संवाद सहयोगी, मंडी : वन रक्षकों के पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। सात नवंबर को मंडी जिला मुख्यालय समेत सुंदरनगर नेरचौक व चैलचौक में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। डा. वाईएस परमार वानिकी विश्वविद्यालय की ओर से अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र समेत अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। सात नवंबर को दिन मे ग्यारह बजे लिखित परीक्षा शुरू हो जाएगी। लिखित परीक्षा में वन विकास निगम के 355 अभ्यर्थियों के अलावा वन विभाग के मंडी सर्किल में 38 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 5067 यानी कुल 5,777 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

मंडी सर्किल में वन रक्षकों के 38 पदों को भरने के लिए वन विभाग के पास 24,454 युवक-युवतियों ने आवेदन किया था। करीब एक माह तक आयोजित की गई शारीरिक दक्षता परीक्षा में 12,982 ने भाग लिया। शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में 4189 युवक तथा 878 युवतियां शामिल है। सफल अभ्यर्थियों की अब लिखित परीक्षा होंगी। इसके अतिरिक्त वन विकास निगम में स्टेट काडर के वन रक्षकों की भर्ती के लिए सेंट्रल डायरेक्टरेट मंडी में 355 बेरोजगारों ने लिखित परीक्षा के लिए पात्रता हासिल कर ली है। यह अभ्यर्थी भी लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। लिखित परीक्षा की समयावधि सवा घंटा होगी। वन विभाग ने लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सिटिग प्लान से लेकर अन्य तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। कोविड एसओपी के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। वन विभाग के मंडी सर्किल में 38 पदों को भरने के लिए सात नवंबर को लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिला के विभिन्न स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डा. वाईएस परमार वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की ओर से प्रश्नपत्र सहित अन्य परीक्षा सामग्री तैयार की गई है। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

-एसके मुसाफिर, मुख्य अरण्यपाल मंडी।

chat bot
आपका साथी