गागल में वनरक्षक के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा

संवाद सहयोगी मंडी बल्ह घाटी के गागल में मंगलवार से वनरक्षकों के पदों को भरने के लिए शा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:58 PM (IST)
गागल में वनरक्षक के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा
गागल में वनरक्षक के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा

संवाद सहयोगी, मंडी : बल्ह घाटी के गागल में मंगलवार से वनरक्षकों के पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। वन विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन करीब 1100 युवक-युवतियां शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगी। खेल मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

मंडी सर्कल में 38 वनरक्षकों के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए 25,000 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। अवकाश के दिन को छोड़ कर रोजाना 1000 से 1100 के बीच अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार करने के लिए मैदान में उतरेंगे। सौ मीटर, आठ सौ मीटर दौड़ के साथ लंबी व ऊंची कूद की कसौटी पर अभ्यर्थियों को खरा उतरना होगा। आवेदन करने वालों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आवेदन करने वाली युवतियां भी शारीरिक दक्षता परीक्षा में उनके रोल नंबर के हिसाब से क्रमानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगी। युवतियों के लिए कोई अलग से दिन निर्धारित नहीं किए गए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बेरोजगारों के लिए 31 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मंडी सर्कल में वनरक्षकों के पद भरने के लिए हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के चोटिल होने पर फ‌र्स्ट एड का भी पूरा प्रबंध किया गया है।

-मुंशी राम, वन मंडलाधिकारी (मुख्यालय) सर्कल मंडी।

chat bot
आपका साथी