3606 बेरोजगारों ने वनरक्षक बनने की पहली बाधा की पार

बल्ह घाटी के गागल में आयोजित वनरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की की बाधा को 3606 युवाओं ने पार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 05:17 PM (IST)
3606 बेरोजगारों ने वनरक्षक 
बनने की पहली बाधा की पार
3606 बेरोजगारों ने वनरक्षक बनने की पहली बाधा की पार

संवाद सहयोगी, मंडी : बल्ह घाटी के गागल में आयोजित वनरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार करने वाले बेरोजगारों का आंकड़ा 3606 तक पहुंच गया है। इसमें 3028 युवक व 578 युवतियां भी शामिल हैं। 20 अक्टूबर तक चलने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरने वाले बेरोजगारों के लिए इसके बाद लिखित परीक्षा की बाधा को भी पार करना होगा। 31 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी।

38 वनरक्षकों के पदों को भरने के लिए बल्हघाटी के गागल में 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रोजाना करीब एक हजार अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ के साथ लंबी व उंची कूद की बाधा को पार करने के लिए बेरोजगार युवक युवतियां पसीना बहा रही हैं। शुक्रवार को 611 बेरोजगार युवक-युवतियों शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए मैदान में उतरी। उसमें से 267 बेरोजगार ही कसौटी पर खरा उतर पाए हैं। इसमें 217 युवक जबकि 50 युवतियां शामिल रही। 344 बेरोजगार बाधा को पार करने में सफल नहीं रहे। लंबी दूरी की दौड़ व उंची कूद ने अधिकतर बेरोजगारों का वन रक्षक बनने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

---------------

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रोजाना करीब 1100 बेरोजगार युवक युवतियों को बुलाया जा रहा है। शुक्रवार को 267 बेरोजगार युवक युवतियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार कर लिया है। आवेदन करने के बाद मैदान में न पहुंचने वालों का आंकड़ा भी काफी अधिक है।

-एसके मुसाफिर, मुख्य अरण्यपाल, वन सर्किल मंडी

chat bot
आपका साथी