जवाहर नवोदय विद्यालय के पांच छात्र, ग्रामीण बैंक का प्रबंधक संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी थोड़े दिन की राहत के बाद मंडी जिले में कोरोना संक्रमण फिर रंग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:40 PM (IST)
जवाहर नवोदय विद्यालय के पांच छात्र, ग्रामीण बैंक का प्रबंधक संक्रमित
जवाहर नवोदय विद्यालय के पांच छात्र, ग्रामीण बैंक का प्रबंधक संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : थोड़े दिन की राहत के बाद मंडी जिले में कोरोना संक्रमण फिर रंग दिखाने लगा है। सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के पांच छात्रों व हिमाचल ग्रामीण बैंक के एक शाखा प्रबंधक समेत 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसालेट किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों की मंगलवार को कोरोना जांच होगी। पांच विद्यार्थी कैसे कोरोना की चपेट में आए। स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कर रहा है। बल्ह उपमंडल के रत्ती में एक ही परिवार के तीन लोग सहित टिक्कर व भड़याल में पांच लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। हिमाचल ग्रामीण बैंक का प्रबंधक सरकाघाट की ढलवाहण शाखा में कार्यरत है।

धर्मपुर हलके के गरल, लसराना में दो, गोहर उपमंडल के केलोधर में दो, सदर हलके के कटोला मार्ग, अपर जेल रोड, जवाहर नगर में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य स्वास्थ्य अधिकरी डा. देवेंद्र शर्मा ने लोगों से कोरोना मानक परिचालन प्रक्रिया के पालन की अपील की है। ओमिक्रोन की जांच के लिए भेजे 50 सैंपल

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बारे में जारी हिदायत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 50 सैंपल जांच के लिए शिमला भेजे हैं। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार से मिले अलर्ट के बाद इस वैरिएंट का कोई मामला यहां है या नहीं इसका पता लगाने के लिए सैंपल शिमला भेजे गए हैं, जहां से इनको दिल्ली भेजा जाता है। कुल्लू में कोरोना का नया मामला नहीं

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में सोमवार को कोरोना के 208 सैंपल लिए गए जिनमें से एक भी मामला सामने नहीं आया है और न ही कोई कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुआ है। जिला में गत दिन भी कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया था। कुल्लू जिला में अब कोरोना का सक्रिय आंकड़ा मात्र छह रह गया है। अभी तक 9736 मामले सामने आ चुके हैं और 9570 स्वस्थ हुए हैं जबकि 160 लोगों की मौत हुई है। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन से एक भी नया मामला नहीं आया है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी