गुहार लगाई पर काम न आई, खुद औजार उठा संवार दी 100 मीटर कूहल

जोगेंद्रनगर हलके के निचला गरोडू पंचायत में अंग्रेजों के समय की बनी कूहल की किसानों ने खुद मरम्मत कर सिचाई योग्य बना जलशक्ति विभाग को आइना दिखाया है। कई सालों के लंबे इंतजार के बाद फिर से खेतों में पानी पहुंचने से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। इससे क्षेत्र में दोबारा बंपर पैदावार की उम्मीद जगी है। करीब 90 साल पुरानी कूहल कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। मलबा भर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:55 PM (IST)
गुहार लगाई पर काम न आई, खुद औजार उठा संवार दी 100 मीटर कूहल
गुहार लगाई पर काम न आई, खुद औजार उठा संवार दी 100 मीटर कूहल

जोगेंद्रनगर के गरोडू में अंग्रेजों के जमाने की कूहल थी बदहाल

-जलशक्ति विभाग के दरबार से हर बार खाली लौटे थे ग्रामीण

-खेत सींचने के लिए बारिश पर निर्भर हो गए थे किसान संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : उपमंडल हलके के निचला गरोडू पंचायत में अंग्रेजों के समय बनी कूहल की किसानों ने खुद ही मरम्मत कर उसे सिचाई योग्य बनाकर जलशक्ति विभाग को आइना दिखाया है। कई साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से खेतों में पानी पहुंचने से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। इससे क्षेत्र में दोबारा बंपर पैदावार की उम्मीद जगी है। करीब 90 साल पुरानी कूहल कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। मलबा भर जाने से सिचाई के लिए पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा था। क्षेत्र के किसान फसल बिजाई के लिए बारिश पर निर्भर हो गए थे। वर्षो से किसान कूहल के रखरखाव के लिए सरकारी मदद का इंतजार कर रहे थे, लेकिन विभागीय अधिकारियों के झूठे आश्वासन से खफा किसानों ने रविवार को खुद औजार उठाकर करीब 100 मीटर कूहल को साफ सुथरा कर उसे फिर पटरी पर ला दिया। शानन पावर हाउस के निर्माण के बाद बिजली उत्पादन के बाद आरठी नाले में मिलने वाले पानी को निचला गरोडू पंचायत के सैकड़ों किसानों को खेती के लिए तीन किलोमीटर लंबी एक कूहल का निर्माण किया था। रखरखाव को लेकर संबंधित विभाग लापरवाह बना रहा। किसानों ने कई बार समस्या के निदान के लिए विभागीय अधिकारियों की चौखट पर भी दस्तक दी, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर ही वापस लौटा दिया गया। पंचायत प्रधान सहित ग्रामीणों ने संभाला जिम्मा

करीब दो सौ बीघा भूमि को सींचने के लिए उमड़े संकट के समाधान के लिए पंचायत प्रधान संसार चंद ने ग्रामीण जगदीश, सिद्धार्थ राठौर, धर्म चंद, अभिषेक, इरफान सहित श्रमदान कर कूहल को साफ सुथरा कर सिचाई योग्य बनाया। इन दिनों धान और मक्की की बिजाई का काम शुरू हुआ है।

किसानों के श्रमदान को सराहा

जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश मोंगरा ने कूहल को साफ सुथरा करने पर किसानों के श्रमदान की प्रशंसा करते हुए बताया रखरखाव के लिए विभाग कदम उठा रहा है।

chat bot
आपका साथी