जरूरत पड़ी तो चीन को सबक सिखाने सरहद पर जाएंगे पूर्व सैनिक

सहयोगी लडभड़ोल एक्स सर्विसमैन लीग लड़भड़ोल की बैठक बुधवार को हुई। इसमें गलवान में हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 03:56 PM (IST)
जरूरत पड़ी तो चीन को सबक सिखाने सरहद पर जाएंगे पूर्व सैनिक
जरूरत पड़ी तो चीन को सबक सिखाने सरहद पर जाएंगे पूर्व सैनिक

सहयोगी, लडभड़ोल : एक्स सर्विसमैन लीग लड़भड़ोल की बैठक बुधवार को हुई। इसमें गलवान में हुई चीन के साथ झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों के श्रृद्धांजलि दी गई। लीग के प्रधान प्रवीण शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना को इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। उपाध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा की लड़भड़ोल क्षेत्र से कई फौजी भाइयों ने उक्त क्षेत्र में ड्यूटी दी है। इस संकट की घडी में लड़भड़ोल एक्स सर्विसमैन लीग सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि देश को अगर जरूरत पड़ी तो वह सरहद पर जाने के लिए तैयार हैं तथा चीन की इस कायरतापूर्ण हरकत के लिए सैनिक कड़ा जवाब देने को तैयार है। प्रधान प्रवीण शर्मा ने लोगों से आह्वान किया की वे चाइना निर्मित सामान का बहिष्कार करें। इस मौके पर सचिव जगदीश ठाकुर, कैप्टन विनोद कुमार, कैप्टन शुभकरण, कैप्टन त्रिलोक चौहान, कैप्टन ईश्वर सिंह, कैप्टन कश्मीर सिंह, कैप्टन पृथ्वी सिंह ए सूबेदार मोहन सिंह, नायब सूबेदार बालम राम, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी