घर-द्वार दी जा रही मतदान की सुविधा

जागरण संवाददाता मंडी संसदीय उपचुनाव में 42604 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हैं। इनके लिए 27

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:02 PM (IST)
घर-द्वार दी जा रही मतदान की सुविधा
घर-द्वार दी जा रही मतदान की सुविधा

जागरण संवाददाता, मंडी : संसदीय उपचुनाव में 42,604 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हैं। इनके लिए 27 अक्टूबर तक घर में वोट करवाने की व्यवस्था रहेगी। अब तक मंडी में 5,576 लोगों को डाक मतपत्र यानी पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए हैं।

मंडी संसदीय क्षेत्र में 80 साल से अधिक 27,030 तथा 15,574 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा मतदान केंद्रों में इनके लिए रैंप, दिव्यांग सुलभ शौचालय, पेयजल आदि की रहेगी। तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था रहेगी, वह मतदान के आखिरी घंटे में मतदान कर सकेंगे। वहीं जिन लोगों ने अभी तक आवेदन किया है उनके मतदान घर पर करवाए जा रहे हैं। किस विधानसभा में कितने बुजुर्ग व दिव्यांग

80 प्लस व दिव्यांग मतदाता मंडी सदर में 2135 बुजुर्ग व 1411 दिव्यांग, करसोग में 1491 बुजुर्ग व 1410 दिव्यांग, सुंदरनगर में 1798 बुजुर्ग व 631 दिव्यांग, नाचन में 1671 बुजुर्ग व 1325 दिव्यांग, सराज में 1599 बुजुर्ग व 1408 दिव्यांग, द्रंग में 1637 बुजुर्ग व 713, जोगेंद्रनगर में 2402 बुजुर्ग और 791 दिव्यांग, बल्ह में 1947 बुजुर्ग व 1022 दिव्यांग, सरकाघाट में 2302 बुजुर्ग व 912 दिव्यांग मतदाता हैं। भरमौर में 1188 बुजुर्ग व 477 दिव्यांग, लाहुल स्पीति में 621 बुजुर्ग व 295 दिव्यांग, मनाली में 1357 बुजुर्ग व 659 दिव्यांग, कुल्लू में 1530 बुजुर्ग व 777 दिव्यांग, बंजार में 1122 बुजुर्ग व 841 दिव्यांग, आनी में 1635 बुजुर्ग व 850 दिव्यांग, रामपुर में 1468 बुजुर्ग व 1144 दिव्यांग जबकि किन्नौर में 1127 बुजुर्ग व 908 दिव्यांग मतदाता हैं । मंडी में 80 साल से अधिक आयु के 4643 मतदाता, 931 दिव्यांग और 2 कोरोना संक्रमित मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने इस बार कोरोना संक्रमितों, 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से डाक मतपत्र के जरिए भी वोट डालने की व्यवस्था की है। इस सुविधा के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है पोलिग पार्टियां उनके घर जाकर मतदान करवा रही हैं। संसदीय क्षेत्र में 42604 ऐसे मतदाता है।

-अरिदम चौधरी, उपायुक्त मंडी।

chat bot
आपका साथी