मार्कंडेय ने स्पीति के गांवों भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

तकनीकी शिक्षा मंत्री डा.रामलाल मार्कंडेय ने स्पीति में चुनाव प्रचार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:14 PM (IST)
मार्कंडेय ने स्पीति के गांवों भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
मार्कंडेय ने स्पीति के गांवों भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

जागरण संवाददाता, काजा : तकनीकी शिक्षा मंत्री डा.रामलाल मार्कंडेय ने स्पीति में चुनाव प्रचार के दौरान पनगमो, क्यामो, क्याटो, हंसा, मुरंग, सुमलिग, खुरिक, रंगरिक, काजा गांव पहुंच कर लोगों से भाजपा प्रतियाशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने दावा किया मंडी लोकसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर भारी मतों से विजयी होंगे। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किए विकास कार्यों से लोग खुश हैं और भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का मन बना चुके हैं। लाहुल स्पीति भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोद्ध ने कहा कि मार्कंडेय ने स्पीति में विकास की कोई कमी नहीं रखी है। कोरोना के बीच अनेकों विकास के कार्य कर स्पीति की जनता को राहत दी है। उन्होंने स्पीति की जनता से आग्रह किया कि 30 अक्टूबर को ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करें।

chat bot
आपका साथी