बारिश से गिरी चट्टानें, आठ सड़कें बाधित

उपमंडल जोगेंद्रनगर में मूसलधार बारिश से चट्टानें गिरने पर आठ मार्ग बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:20 AM (IST)
बारिश से गिरी चट्टानें, आठ सड़कें बाधित
बारिश से गिरी चट्टानें, आठ सड़कें बाधित

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : उपमंडल जोगेंद्रनगर में मूसलधार बारिश से चट्टानें गिरने पर आठ सड़कें बाधित हो गई। लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने जेसीबी से मार्ग बहाल किए। बारिश से लोक निर्माण विभाग को जोगेंद्रनगर में करीब आठ करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

शनिवार देर रात हुई बारिश से जोगेंद्रनगर की मच्छयाल, भराडू, नोहली, उटपूर, सांढापतन, पिपली-ढगौण व जोगेंद्रनगर-ढेलू-योरा टिकरू सड़क पर भूस्खलन से यातायात ठप रहा। जोगेंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर भूस्खलन से चट्टानें गिरी। इससे कई वाहन जाम में फंसे रहे। लोग भी अपने गतंव्य तक पैदल पहुंचे। कई डंगे भी गिर गए और 24 से अधिक स्थानों पर सड़कों की टारिग उखड़ गई। जोगेंद्रनगर की नोहली ब्यूंह सड़क में हुए भारी भूस्खलन से सड़क का कुछ हिस्सा कीचड़ में तबदील हो गया। ब्यूंह से आगे सड़क की दुर्दशा को देखते हुए परिवहन निगम ने भी अपनी बसों के कुछ रूट बंद कर दिए हैं। उटपूर सांढापतन सड़क के भी कुछ हिस्सों के डंगे ध्वस्त हुए हैं।

--------- बहाल हुए सभी मार्ग

कई जगह टारिग, डंगे और बर्म उखड़ जाने से सड़क को नुकसान हुआ है। भूस्खलन से बंद सभी मार्गो को बहाल कर दिया गया है।

बीएम ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, जोगेंद्रनगर।

chat bot
आपका साथी