स्‍कूल में मिड-डे मील खिलाने में जातीय भेदभाव करने पर मुख्‍य अध्‍यापिका सस्‍पेंड Mandi News

स्‍कूल में अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ मिड-डे मील के दौरान हुए भेदभाव के मामले में विभाग ने मुख्य अध्यापिका रीता देवी को सस्पेंड कर दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 03:18 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 03:18 PM (IST)
स्‍कूल में मिड-डे मील खिलाने में जातीय भेदभाव करने पर मुख्‍य अध्‍यापिका सस्‍पेंड Mandi News
स्‍कूल में मिड-डे मील खिलाने में जातीय भेदभाव करने पर मुख्‍य अध्‍यापिका सस्‍पेंड Mandi News

मंडी, जेएनएन। जिला मंडी के उपतहसील बालीचौकी के तहत एक स्‍कूल में अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ मिड-डे मील के दौरान हुए भेदभाव के मामले में विभाग ने मुख्य अध्यापिका रीता देवी को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा उपनिदेशक मंडी अशोक शर्मा ने बताया स्कूल की शिक्षा सहित व्यवस्था को देखना प्रत्येक मुखिया का काम होता है। एसपी के आदेश के बाद आज जांच के लिए डीएसपी अनिल पटियाल व एसएचओ ललित महंत स्कूल पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने बच्चों के बयान दर्ज किए।

इसी बीच शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुख्य अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया। उधर आज विधानसभा में भी बच्चों के साथ हुए भेदभाव का मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में मामला उठाया, जिस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बच्चों के साथ पेश आ रहे मामलों को सरकार गंभीरता से ले रही है और मामले की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी