बरमाणा को हराकर सुंदरनगर ने जीता फुटबाल का खिताब

मंडी में आयोजित डीएवी स्कूलों की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 03:46 PM (IST)
बरमाणा को हराकर सुंदरनगर 
ने जीता फुटबाल का खिताब
बरमाणा को हराकर सुंदरनगर ने जीता फुटबाल का खिताब

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी में आयोजित डीएवी स्कूलों की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एआरओ डीएवी हिमाचल प्रदेश जोन-सी केएस गुलेरिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और फुटबाल के फाइनल मैच की शुरुआत की। खेल विभागाध्यक्ष डीएवी मंडी प्रशांत शर्मा ने बताया कि यह दोदिवसीय टूर्नामेंट पड्डल मैदान में आयोजित किया गया। इसमें पूरे हिमाचल प्रदेश से डीएवी विद्यालयों के योग व फुटबाल के लगभग 182 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। फुटबाल का फाइनल मैच डीएवी बरमाणा व डीएवी सुंदरनगर के मध्य हुआ। इसमें डीएवी सुंदरनगर ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की। डीएवी सुंदरनगर के मास्टर तनिष्क को इस वर्ष का बेस्ट फुटबाल प्लेयर घोषित किया गया। मुख्यातिथि गुरदेव शर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने खिलाडि़यों को सोशल मीडिया व नशे से बचने के लिए प्रेरित किया। अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच के सफल आयोजन के लिए बतौर कोच की भूमिका निभा रहे विक्रम बिष्ट, पुनीत सैनी, प्रवीन शर्मा, मोती राम, वीरेंद्र सेन, सुशील सेन व प्रशांत शर्मा को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी