पंचायत भवन का निर्माण दूसरी जगह करने का विरोध

-पूर्व में चयनित साइट पर ही पंचायत भवन बनाने का किया आग्रह संवाद सहयोगी मंडी ग्राम पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:02 PM (IST)
पंचायत भवन का निर्माण दूसरी जगह करने का विरोध
पंचायत भवन का निर्माण दूसरी जगह करने का विरोध

-पूर्व में चयनित साइट पर ही पंचायत भवन बनाने का किया आग्रह संवाद सहयोगी, मंडी : ग्राम पंचायत दरव्यास के वार्ड नंबर चार व पांच के ग्रामीणों ने पंचायत भवन के लिए अन्य स्थान पर जमीन चिन्हित करने का विरोध किया है।

ग्रामीणों ने उपायुक्त मंडी अरिदम चौधरी को ज्ञापन सौंप कर पहले से चयनित साइट पर भी पंचायत भवन बनाने का आग्रह किया है। प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी को इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

बल्ह विकास खंड की दूसरा खाबू पंचायत से छिटक कर अस्तित्व में आई दरव्यास पंचायत के समाजसेवी बेली राम, आशु देवी, भवना, युद्ध चंद, चुनी लाल, बबली, हरबंस, पार्वती, रेखा, खीमी देवी, गोविद राम, संतोषी देवी, परम देव, कमल राज, सावित्री, रोशन, हेमराज, मान सिंह, रिखी राम, पुष्पलता, रोमा, समेत करीब अस्सी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि हाल ही में अस्तित्व में आई दरव्यास पंचायत के भवन के लिए स्थानीय निवासी ने भूमिदान की है।

यह स्थान पंचायत के केंद्र में होने के कारण सभी वार्डो के लोगों के लिए उपयुक्त है, लेकिन अब स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने इस साइट के बजाय अन्यत्र पंचायत भवन के लिए भूमि चिन्हित कर ली है। अगर इस स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण किया जाता है तो खास कर वार्ड नंबर चार व पांच के ग्रामीणों के लिए पंचायत मुख्यालय दूर हो जाएगा। दोनों वार्डो के लोगों को पंचायत मुख्यालय पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पूर्व में चयनित साइट पर ही पंचायत भवन बनाने के लिए ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों ने भाग लेकर एक मत से पुरानी साइट पर ही पंचायत भवन बनाने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का उपायुक्त मंडी अरिदम चौधरी से आग्रह किया है। पंचायत भवन बनाने के लिए आठ से दस बिस्वा जमीन की दरकार है। पूर्व में चयनित साइट में करीब तीन बिस्वा भूमि होने के कारण लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इसे रिजेक्ट कर दिया है। अब जहां साइट का चयन किया गया है, वहां पर भूमि पर्याप्त है। पंचायत के बीच में होने के कारण सड़क सुविधा भी है। ग्रामीणों व पंचायत के वार्ड सदस्यों की राय पर ही साइट को चयनित किया गया है।

नेहा, प्रधान ग्राम पंचायत दरव्यास।

chat bot
आपका साथी