दो परिवारों में कहासुनी के बाद मारपीट, केस दर्ज

उपमंडल थाना क्षेत्र के तहत सरोह में दो परिवारों में किसी बात कहासुनी को लेकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई। पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआइआर दर्ज की है। सरोता के रजनीश ने शिकायत में कहा कि वह उसका भाई पत्नी व भाभी अपने घर के समीप खेत में पेड़ों की छंटाई कर रहे थे। इसी समय गांव के खजाना राम अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंचा। गाली गलौच शुरु कर दी। इन लोगों ने स्वजनों पर पथराव किया। इसके कारण उन्हें चोटें आई हैं। दूसरी शिकायत में खजाना राम ने कहा कि वह अपनी बहु और पोती के साथ घर के आंगन में खड़े हुए थे। इसी समय रजनीश कुमार अपने स्वजनों साथ उनके घर से सामने खड़े होकर गालीगलौच करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनसे मारपीट कर दी। सड़क से पत्थर भी उठाकर मारे गए। इसमें उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:13 PM (IST)
दो परिवारों में कहासुनी के बाद मारपीट, केस दर्ज
दो परिवारों में कहासुनी के बाद मारपीट, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : उपमंडल थाना क्षेत्र के तहत सरोह में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में क्रास एफआइआर दर्ज की है। सरोता के रजनीश ने शिकायत में कहा कि वह, उसका भाई, पत्नी व भाभी अपने घर के समीप खेत में पेड़ों की छंटाई कर रहे थे। इसी समय गांव के खजाना राम अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंचा। गाली गलौज शुरु कर दी। इन लोगों ने स्वजनों पर पथराव किया। इसके कारण उन्हें चोटें आई हैं। दूसरी शिकायत में खजाना राम ने कहा कि वह अपनी बहु और पोती के साथ घर के आंगन में खड़े थे। इसी समय रजनीश कुमार अपने स्वजनों के साथ उनके घर से सामने खड़े होकर गाली गलौज करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनसे मारपीट कर दी। सड़क से पत्थर भी उठाकर मारे गए। इसमें उनकी बहु व पोती को चोटें आई हैं। उधर, डीएसपी गुरुवचन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी