स्वास्थ्य खंड बल्ह में कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम जारी

सहयोगी नेरचौक स्वास्थ्य खंड बल्ह में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए विभिन्न पंचायतों में वैक्सीन ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:00 AM (IST)
स्वास्थ्य खंड बल्ह में कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम जारी
स्वास्थ्य खंड बल्ह में कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम जारी

सहयोगी, नेरचौक : स्वास्थ्य खंड बल्ह में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए विभिन्न पंचायतों में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम तयकर दिया है। एसडीएम बल्ह डा. आशीष शर्मा ने बताया कि 21 से 23 जून तक टीकाकरण होगा। प्रथम चरण में 21 जून बेरकोट पंचायत के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेदा में वैक्सीन लगेगी। ग्राम पंचायत कोठी की जनता को स्वास्थ्य केंद्र कोठी में, लुहाखर पंचायत के लिए स्वास्थ उपकेंद्र टरवाई में वैक्सीनेशन होगी। 22 जून मंगलवार को नगर पंचयात रिवालसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालस, ग्राम पंचायत सिध्यानी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद सिध्याणी,ग्राम पंचायत डहनु की वैक्सीन स्वास्थ उपकेंद्र डहनु में लगेगी।ग्राम पंचायत बेरी की स्वास्थ्य उपकेंद्र मैरामसित में वेक्सीन लगेगी।

23 जून बुधवार को ग्राम पंचायत रियूर की स्वास्थ उप केंद्र रियूर में, सरध्वार पंचायत की स्वास्थ्य उपकेंद्र चौकी चंद्राहन, कोठी गैहरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी गैहरी, हल्यातर पंचायत की स्वास्थ उपकेंद्र हल्यातर में, दसेहड़ा की स्वास्थ्य उपकेंद्र दसेहड़ा में, बैहल की जनता स्वास्थ्य उपकेंद्र पैड़ी में वैक्सीन लगवा सकेगी। रिगड़ पंचायत का राजगढ़ में,शाली का स्यांजी, नलसर का पीएचसी बग्गी, कुम्मी का पीएचसी गागल, पंचायत सयोग का पंडोह,स्योहाली पंचायत का स्वास्थ्य उपकेंद्र टांवा, ढाबण का पीएचसी लोहारा, मझवाड़ का स्वास्थ्य केंद्र किपड, राफेल पंचायत का छम्यार, मांडल पंचायत का स्वास्थ केंद्र मांडल, दियारगी पंचायत का स्वास्थ केंद्र चुनाहन,टिल्ली पंचायत का स्वास्थ केंद्र चमेड़ में टीकाकरण होगा। प्रत्येक केंद्र पर प्रथान चरण में 100-100 लोगों का टीकाकरण होगा। प्रधान व सचिव प्राथमिकता के आधार पर लोगों को वैक्सीन लगवाएंगे। यह वैक्सीन बिना किसी पंजीकरण के लगवाई जा सकेगी। जो आनलाइन पंजीकरण द्वारा वैक्सीन लगाई जा रही है वह भी क्रमबद्ध जारी है।

chat bot
आपका साथी