Coronavirus: सुंदरनगर के मलोह का युवक कोरोना संक्रमित, 27 मई को लौटा था मुंबई से

Himachal Coronavirus News जिला मंडी में कोरोना वायरस का एक आैर मामला सामने आया है। सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र का 33 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:17 PM (IST)
Coronavirus: सुंदरनगर के मलोह का युवक कोरोना संक्रमित, 27 मई को लौटा था मुंबई से
Coronavirus: सुंदरनगर के मलोह का युवक कोरोना संक्रमित, 27 मई को लौटा था मुंबई से

मंडी, जेएनएन। जिले के सुंदरनगर उपमंडल में मुंबई से लौटा मलोह का एक युवक कोराेना संक्रमित पाया गया है। प्रशासन ने उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट कर दिया है। वह 27 मई काे अपने सात अन्य साथियों के साथ टैंपो ट्रेवलर से सुंदरनगर पहुंचा था। मुंबई से दिल्ली तक ट्रेन में आया था। प्रशासन ने इन सभी लोगों को नौलखा में एक होटल संस्थागत क्वारंटाइन किया था।

युवक को बुखार जुकाम के अलावा गले में दर्द की शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका 30 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा था। सोमवार को आई सैंपल की रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया। उपमंडल प्रशासन ने युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है। होटल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। संस्थागत क्वारंटाइन होने की वजह से क्षेत्र में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जाएगा। युवक के सभी सातों साथियों की कोरोना जांच करवाई जाएगी। सभी लोगों के मंगलवार को सैंपल लिए जाएंगे।

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है मुंबई से लौटा सुंदरनगर उपमंडल का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में था। चिंता की कोई बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी