कोरोना योद्धाओं को पांच माह से नहीं मिला वेतन

जागरण संवाददाता मंडी राधा स्वामी सत्संग खलियार में बने मेक शिफ्ट अस्पताल में कार्यरत 50 के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 10:05 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं को पांच माह से नहीं मिला वेतन
कोरोना योद्धाओं को पांच माह से नहीं मिला वेतन

जागरण संवाददाता, मंडी : राधा स्वामी सत्संग खलियार में बने मेक शिफ्ट अस्पताल में कार्यरत 50 के करीब नर्सिंग स्टाफ को पिछले पांच महीने से वेतन ही नहीं मिला है। बार-बार आग्रह करने के बाद भी जब वेतन नहीं आया तो मंगलवार को नर्सिंग स्टाफ ने उपायुक्त से मिलकर उनको न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

स्टाफ नर्स रीतू व पूनम ने बताया मेक शिफ्ट अस्पताल में कार्यरत वार्ड ब्वायज, डाटा आपरेटर आदि में से किसी को भी पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि उनको केवल एक महीने का ही वेतन सरकार की ओर से मिला है। उसके बाद वेतन नहीं दिया गया। इसके लिए हमने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी गुहार लगाई थी, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने के कारण उनको परिवार चलाने में दिक्कत आ रही है। सरकार को बार-बार आग्रह करने के बाद भी कोई सकारात्मक पहल होती नहीं दिख रही है, केवल आश्वासन ही पिछले पांच महीनों से मिल रहे हैं। ऐसे हालात रहे तो काम करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका वेतन दिलवाया जाए। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि बजट न आने के कारण वेत देने में दिक्कत आ रही है, लेकिन स्टाफ इस मामले में उपायुक्त से मिला है इस बारे जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी