ठीक होने की रफ्तार बढ़ी, सक्रिय केस हुए आधे

जागरण संवाददाता मंडी कोरोना संक्रमण के मामलों में मंडी जिले के लिए यह सप्ताह राहत भर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 05:02 PM (IST)
ठीक होने की रफ्तार बढ़ी, सक्रिय केस हुए आधे
ठीक होने की रफ्तार बढ़ी, सक्रिय केस हुए आधे

जागरण संवाददाता, मंडी : कोरोना संक्रमण के मामलों में मंडी जिले के लिए यह सप्ताह राहत भरा रहा है। सप्ताह में स्वस्थ होने वालों की रफ्तार बढ़ी है और सक्रिय केस भी आधे हो गए हैं। 619 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले सप्ताह सक्रिय केस 857 थे जो कम होकर 437 रह गए हैं। सप्ताह में कोविड-19 के नए मामले भी केवल 175 ही आए हैं और चार मौत हुई है। इस सप्ताह 1226 से अधिक टेस्ट किए गए। हालांकि सप्ताह में कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया धीमी जरूर हुई है। पिछले सप्ताह रोज 500 से अधिक सैंपल लिए जा रहे थे, लेकिन इस सप्ताह यह आंकड़ा 200 से 300 के बीच ही रहा। सिर्फ 31 दिसंबर को 447 सैंपल लिए गए थे।

-------

नेरचौक में अब सिर्फ 24 मरीज

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संक्रमित 24 मरीज दाखिल हैं। प्रशासन के अधिकतर कोविड केयर सेंटर खाली हैं। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेट हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समय-समय पर इनकी जांच कर रहे हैं। इस बार किसी एक विशेष स्थान पर अधिक मामले नहीं आए हैं।

----------

वैक्सीन की तैयारियों में जुटा विभाग

कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन देने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 11000 स्वास्थ्य कर्मचारी व कोरोना योद्धा चिह्नित कर लिए गए हैं जिन्हें सबसे पहले यह वैक्सीन दी जाएगी।

-----------

जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पहला मौका है जब दहाई से नीचे कोरोना संक्रमणों का आकड़ा चला गया है।

-डा. देवेंद्र शर्मा, सीएमओ मंडी।

--------

वर्तमान स्थिति

कुल केस,9735

सक्रिय,437

स्वस्थ,9180

मौतें,120

कुल टेस्ट,44945

---------

पिछले सप्ताह की स्थिति

कुल केस,9560

सक्रिय,857

स्वस्थ,6561

मौतें,116

कुल टेस्ट,43689

chat bot
आपका साथी