प्रशासन की ढील, कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

जागरण संवाददाता मंडी कोरोना संक्रमण रोकने में बरती जा रही लापरवाही अब लोगों पर भार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 07:47 PM (IST)
प्रशासन की ढील, कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
प्रशासन की ढील, कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

जागरण संवाददाता, मंडी : कोरोना संक्रमण रोकने में बरती जा रही लापरवाही अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है। लापरवाही जनता व प्रशासन दोनों तरफ से की जा रही है। कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से अपना पांव पसार रहा है। प्रशासन सबक लेने व लोग इससे बचाव के लिए निर्देशित उपाय अपनाने को तैयार नहीं हैं। मास्क, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग बीते कल की बात हो गई है।

कोताही के चलते फर्मेंटा बायोटेक समेत जिले के कई कस्बों व गांवों में हॉटस्पॉट बन गए हैं। अधिकारी वातानुकूलित (एसी) कमरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं। दुकानों के आगे लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शहर व कस्बों में कहीं पर पुलिस कर्मी नजर नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान जिला भर में पुलिस सड़कों पर थी। जगह-जगह नाके लगे हुए थे। निजी वाहनों को छोड़ अन्य परिवहन सेवाएं पूरी तरह बंद थी। निजी वाहन भी पास के बिना नहीं चल रहे थे। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए दुकानों के आगे गोल निशान बने हुए थे। लोग शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं या नहीं पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स व स्वयंसेवी संगठनों के लोग इस बात पर नजर रखते थे। अनलॉक शुरू होते ही पुलिस सड़कों से गायब हो गई। दुकानों के आगे बनाए गए गोलों का नामोनिशान मिट गया। आवागमन के लिए परिवहन सेवा शुरू हो गई। ऐसे में ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता थी। कार्यालय आने-जाने के सिवाए कोई अधिकारी सड़क पर नजर नहीं आता है, न ही किसी ने शहर व कस्बों में जाकर वस्तुस्थिति समझना उचित समझा। आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं।

-------------------

15 दिन में कोरोना के 581 मामले

जिले में पांच माह यानी पहली अप्रैल से 31 अगस्त तक कोरोना संक्रमण के 398 मामले आए थे। 31 अगस्त तक 353 स्वस्थ भी हो गए थे। पहली से 15 सितंबर तक कुल मामले 979 तक पहुंच गए हैं, यानी 15 दिन में कोरोना संक्रमण के 581 मामले आए हैं। 15 दिन में मात्र 34 लोग स्वस्थ हुए हैं। पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय केसों के मामले में सोलन व कांगड़ा के बाद मंडी जिला तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

----------------

कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कोई नियम मानने को तैयार नहीं है। प्रशासन अब दोबारा सख्ती से पेश आएगा।

-ऋग्वेद ठाकुर, उपायुक्त मंडी

chat bot
आपका साथी