फोरलेन प्रभावितों को मिले चार गुणा मुआवजा

संवाद सहयोगी सरकाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग-70 के तहत बनने वाले 124 किलोमीटर लंबे जालंधर-म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:19 PM (IST)
फोरलेन प्रभावितों को मिले चार गुणा मुआवजा
फोरलेन प्रभावितों को मिले चार गुणा मुआवजा

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : राष्ट्रीय राजमार्ग-70 के तहत बनने वाले 124 किलोमीटर लंबे जालंधर-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग से प्रभावित होने वाले किसानों व अन्य लोगों ने चार गुणा मुआवजे की मांग की है। इसके लिए किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भू-राजस्व अधिकारी व एसडीएम राहुल जैन से मिला।

प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्ण चंद पराशर ने बताया कि जालंधर-हमीरपुर- अवाहदेवी-सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मनाली राष्ट्रीय उच्च की जद में आने वाले प्रभावित किसानों ने सम्मानजनक मुआवजे के लिए आवाज बुलंद कर दी है। भूमि मालिक इसके विरोध नहीं कर रहे हैं, केवल उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस निर्माण से हमीरपुर से मंडी तक 124 किलोमीटर सड़क से धर्मपुर, टिहरा, सरकाघाट सहित करीब दस हजार परिवार प्रभावित होंगे। उन्हें सरकाघाट व धर्मपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले पटवार सर्किल के रेट मंजूर नहीं है। उन्हें मंडी या हमीरपुर के सर्किल रेट ही निर्धारित करें। अगर बल्ह और मंडी में सरकार ने अच्छा मुआवजा दिया तो अवाहदेवी, रखोह चोलथरा, सरकाघाट, धर्मपुर, बरोटी, बनेरडी, सिहन, लागधार, कोटली और तल्याहड़ के लोगों को भी वही रेट मिलने चाहिए। इस मौके पर जन सहयोग समिति रखोह के अध्यक्ष बृजलाल शर्मा, सचिव अमृतलाल ठाकुर, प्रेम सिंह, ख्याली राम, संतोष कुमार, सोमलता, प्रकाश चंद, हंसराज, उषा ठाकुर, हेमराज राज, लछुराम, राजकुमार, हुकम चंद, भागीरथ, गीता देवी, विमला देवी, टेकचंद मौजूद रहें। बता दें कि इस सड़क पर 1112.18 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसे तीन खंडों हमीरपुर से मंडी तक करीब 124 किलोमीटर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें कुल 46.30 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

सरकार तक पहुंचाएंगे लोगों की बात

एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने बताया कि प्रभावित लोगों की बात प्रदेश सरकार तक पहुंचा देंगे और जो भी ऊपर से निर्देश दिया जाएगा उसकी अनुपालना करेंगे।

chat bot
आपका साथी