अब मंडी में होंगे 12 ज्योतिर्लिगों के दर्शन

जागरण संवाददाता मंडी छोटी काशी मंडी में अब 12 ज्योतिर्लिगों के दर्शन भी कर पाएंगे। मु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:25 PM (IST)
अब मंडी में होंगे 12 ज्योतिर्लिगों के दर्शन
अब मंडी में होंगे 12 ज्योतिर्लिगों के दर्शन

जागरण संवाददाता, मंडी : छोटी काशी मंडी में अब 12 ज्योतिर्लिगों के दर्शन भी कर पाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम का शिलान्यास शनिवार को करेंगे। इसके साथ ही यू-ब्लॉक में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग का नींव पत्थर भी रखा जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे मंडी पहुंचेंगे।

शिलान्यास के साथ ही शिवधाम के प्रथम चरण के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जो धार्मिक आस्था व पर्यटन दोनों को मजबूत आधार देगा। इसके बनने से छोटी काशी मंडी को विशेष पहचान मिलेगी। वहीं रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। प्रदेश सरकार के प्रयासों से सुप्रीम कोर्ट से विभिन्न विकास परियोजनाओं के फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही इसका कार्य आरंभ हुआ है। वहीं यू ब्लॉक में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण से शहर में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या हल होगी। इससे पहले पूर्व में भीमाकाली में एडीबी के सहयोग से नौ करोड़ से बनी एक बड़ी पार्किंग सुविधा का भी उद्घाटन किया था। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सेरी मंच पर भाजपा की रैली का आयोजन होगा। इस रैली में मुख्यमंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और सांसद रामस्वरूप शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जायजा लिया। उनके साथ सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन ठाकुर मौजूद रहीं।

--------

150 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

भाजपा की रैली के मद्देनजर पुलिस 150 जवान यातायात सहित सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इसके लिए सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा क्यूआरटी की टीम भी शहर में तैनात रहेगी।

----------

शिवधाम में बनेंगी शिव-पार्वती की बड़ी मूर्तियां

मंडी के कांगणी धार में 9.5 हेक्टयेर भूमि पर बनने वाले शिवधाम में 12 ज्योतिर्लिगों के साथ भगवान शिव, पार्वती और नंदी की बड़ी मूर्तियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा कनवेंशन सेंटर, ब्लॉक, बी साइट एम्युनिटी और ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी