सीएम बोले, कोरोना ने फासले पैदा किए पर यह दौर लंबा नहीं रहेगा, कार्यकर्ताओं से 2022 की तैयारी का आह्वान

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुंदरनगर में करोड़ों के लोकार्पण व शिलान्यास किए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:05 PM (IST)
सीएम बोले, कोरोना ने फासले पैदा किए पर यह दौर लंबा नहीं रहेगा, कार्यकर्ताओं से 2022 की तैयारी का आह्वान
सीएम बोले, कोरोना ने फासले पैदा किए पर यह दौर लंबा नहीं रहेगा, कार्यकर्ताओं से 2022 की तैयारी का आह्वान

मंडी, जेएनएन। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुंदरनगर में करोड़ों के लोकार्पण व शिलान्यास किए। सीएम ने सुंदरनगर हलके को 45 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान सीएम ने कहा कोरोना वायरस ने फासले पैदा किए हैं, लेकिन हिमाचल में यह दौर लंबा नहीं रहेगा। कोरोना को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, हम बाहर से आए प्रदेश के लोगों को बचाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, संकट अभी टला नहीं है, कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है।

सीएम ने कहा कांग्रेस ने हमेशा चुनावी बेला पर हड़बड़ी में विकास कार्यों के फट्टे लगाए हैं, हमने सरकार बनने के बाद निरन्तर विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया है। सरकार ने जिस विकास  कार्य पर काम शुरू किया उसे पूरा भी किया है। सुंदरनगर में 12 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनेगा।

आज के दिन परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के पराक्रम से जिस तरह पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है, ठीक वैसी हालत चीन की हुई है। नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में चीन गलवान घाटी में 2 किलोमीटर पीछे हटने को मजबूर हुआ है। केंद्र से लोगों के बीच जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। अब छोटे कार्यक्रम तय कर अधिकारियों से बैठक करेंगे।

सीएम ने कहा सरकार संकट में विकास कार्यों के लिए रास्ता निकाल रही है। योजनाओं के लिए स्वीकृत पैसा तुरंत खर्च होना चाहिए। कुछ लक्ष्य थे उनको पूरा करने में पीछे रहे हैं। मगर सुखद बात यहां उद्योग पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। इन सबके बीच हिमाचल सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। विपक्ष ने कई बातें करने की कोशिश की है, कहना आसान है लेकिन करना मुश्किल है। ऐसे दौर से कोई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नहीं गुजरा है। प्रदेश में पर्यटकों को छूट कड़े नियमों के साथ दी गई है। सीएम ने कहा 2022 के चुनाव में 2017 का प्रदर्शन दोहराएंगे। कार्यकर्ता अभी से चुनाव के लिए कमर कस लें।

chat bot
आपका साथी