सीआइडी ने अब ज्योति के कुत्ते की लोकेशन पर बढ़ाई जांच

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर भराड़ू पंचायत की ज्योति की मौत के मामले को सुलझाने के लिए अब सीअ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:22 PM (IST)
सीआइडी ने अब ज्योति के कुत्ते की लोकेशन पर बढ़ाई जांच
सीआइडी ने अब ज्योति के कुत्ते की लोकेशन पर बढ़ाई जांच

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : भराड़ू पंचायत की ज्योति की मौत के मामले को सुलझाने के लिए अब सीआइडी ने उसके पालतू कुत्ते का सहारा लेकर जांच आगे बढ़ाई है। ज्योति के लापता होने के पांच दिन बाद कुत्ता सुरक्षित घर लौट आया था।

कुत्ता आठ अगस्त की रात को ज्योति के साथ ही गया था। इसी को जांच का आधार बनाकर सीआइडी की विशेष टीम शुक्रवार को फिर घटनास्थल पर पहुंची। जिन रास्तों से कुत्ता गया था उसकी गहन जांचकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। कुत्ते के बाल भी तलाशे जा रहे हैं। हालांकि यह जांच गोपनीय रखी जा रही हैं। खुद ज्योति के पति शिवकुमार ने यह जानकारी पुलिस के साथ साझा की थी। सीआइडी की टीम बीते तीन दिन में 30 से अधिक लोगों से गहन पूछताछ कर चुकी है। इनमें ज्योति के माता, पिता, सास, ससुर और नजदीक के रिश्तेदार भी शामिल हैं। ग्रामीणों से पूछताछ जारी हैं। सीआइडी, फारेंसिक व साइबर क्राइम विशेषज्ञों ने घटनास्थल से मोबाइल डंप डाटा एकत्र किया जो मौत का राज खोलेगा। इससे पहले जोगेंद्रनगर पुलिस ने ज्योति और उसके पति के मोबाइल की एक साल पुरानी काल डिटेल निकालकर करीब 100 मोबाइल उपभोक्ताओं से पूछताछ की थी। ज्योति मौत मामले में उसके पालतू कुत्ते को आधार बनाकर जांच शुरू की गई। घटनास्थल से एकत्र मोबाइल डंप डाटा काफी मददगार होगा। शुक्रवार को भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए गए हैं। जांच अभी जारी है।

-वीरेंद्र कालिया, पुलिस अधीक्षक सीआइडी (अपराध)।

chat bot
आपका साथी