धर्मपुर में चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह

उपमंडल धर्मपुर की पंचायत लौंगणी के तहत त्रैंबला गांव में चाइल्ड लाइन क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:41 PM (IST)
धर्मपुर में चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह
धर्मपुर में चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह

संवाद सहयोगी, धर्मपुर : उपमंडल धर्मपुर की पंचायत लौंगणी के तहत त्रैंबला गांव में चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल विवाह होने से रुकवा दिया। गांव में 21 वर्षीय युवक का विवाह 16 वर्षीय लड़की से तय हुआ था, जो बुधवार को होना था। मंगलवार को चाइल्ड लाइन टीम को सूचना मिली की त्रैंबला गांव में नाबालिग का विवाह करवाया जा रहा है। इस पर बाल संरक्षण अधिकारी अपनी चार सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पाया किया गांव में 21 वर्षीय युवक का विवाह नाबालिग से तय हुआ था। उन्होंने दोनों पक्षों के स्वजनों से बातचीत कर बाल विवाह के कानून के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि अगर यह विवाह होता है तो लड़की के माता-पिता सहित लड़के पक्ष के लोग भी कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं। ऐसे में दोनों पक्षों ने लड़की के बालिग होने तक विवाह न करने की बात कही।

पर्यवेक्षक विनोद ने बताया कि टीम ने गांव में पहुंचकर छानबीन की तो सूचना सही पाई गई। इसके बाद स्वजनों से बात कर उन्हें समझाया गया है। परिवार लड़की के बालिग होने तक विवाह न करने के लिए मान गए हैं।

chat bot
आपका साथी