11 बजे से संवाद कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

संवाद सहयोगी मंडी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:17 PM (IST)
11 बजे से संवाद कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
11 बजे से संवाद कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

संवाद सहयोगी, मंडी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को हिमाचलवासियों से सीधा संवाद करेंगे। पीटरहाफ शिमला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और आनलाइन मंडी सहित जिले के अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद होंगे।

उपायुक्त अरिदम चौधरी ने बताया कि संवाद कार्यक्रम का दिन में 11 बजे से मंडी जिले में सीधा प्रसारण होगा। लोग मुख्यमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। लाइव प्रसारण के लिए उपायुक्त, एसडीएम एवं बीडीओ कार्यालयों के अलावा पंचायत स्तर और उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था की गई है। महत्वपूर्ण जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।

मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में सेरी मंच, पंचायत भवन कोटली, द्रंग में सामुदायिक भवन, डलाह पंचायत भवन, कुन्नू, एसडीएम कार्यालय जोगेंद्रनगर, पंचायत भवन द्राहल, धर्मपुर के पंचायत समिति हाल व तहसील कार्यालय, संधोल, सरकाघाट बचत भवन, पंचायत भवन रखोटा, बल्ह में पंचायत भवन कुम्मी व कोठी, सुंदरनगर के सामुदायिक भवन, आइटीआइ निहरी, नाचन क्षेत्र में महादेव मंदिर धनोटू, दुर्गा माता मंदिर, डहल, करसोग विधानसभा क्षेत्र में पंचायत भवन पुराना बाजार, करसोग, पंचायत भवन तत्तापानी, सराज विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगशैड़ की चौथी मंजिल में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इसके अलावा पंचायतों और 796 उचित मूल्य की दुकानों पर भी लाइव प्रसारण का प्रबंध रहेगा।

chat bot
आपका साथी