सुंदरनगर में मुफ्ती शोरूम ने मनाई पहली वर्षगांठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने के उदेश्य से आगे बढ़ रही अपील साथ सुंदरनगर स्थित मुफ्ती के नाम से प्रसिद्ध कपड़ों के ब्रांड ने अपना एक वर्ष पूरा कर लिया। वीरवार को भोजपुर के बाहरी बाजार में स्थित मुफ्ती के शो रुम में पहली वर्षगांठ पर सादे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शो रुम की प्रोपराइटर डाण् नेहा गोयल और उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:29 PM (IST)
सुंदरनगर में मुफ्ती शोरूम ने मनाई पहली वर्षगांठ
सुंदरनगर में मुफ्ती शोरूम ने मनाई पहली वर्षगांठ

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने के उदेश्य के साथ सुंदरनगर स्थित मुफ्ती के नाम से प्रसिद्ध कपड़ों के ब्रांड ने अपना एक वर्ष पूरा कर लिया। वीरवार को भोजपुर के बाहरी बाजार में स्थित मुफ्ती शो रूम में पहली वर्षगांठ पर सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शो रूम की प्रोपराइटर डॉ. नेहा गोयल और उनके पति डॉ. अमित गोयल के साथ कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ नेहा गोयल ने बताया कि यह पूरी तरह से पुरुषों के उच्च गुणवत्ता के वस्त्रों का ऐसा शोरूम हैं, जहां उन्हें अपनी पसंद के हर प्रकार के कपड़े 800 से छह हजार रुपये की राशि में उपलब्ध होंगे। यह पूरी तरह से स्वदेशी ब्रांड है, जिसकी शुरूआत वर्ष 1998 में बेंगलुरु से हुई थी। नेहा गोयल ने बताया कि कोरोना के इस संकटकाल में लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शोरूम में प्रवेश करते समय उनके हाथ सैनिटाइज किए जाते हैं और बिना मास्क के किसी का भी प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है।

chat bot
आपका साथी