डाक सहायक ने हड़पे लोगों के 45,826 रुपये

संवाद सहयोगी करसोग डाकघर करसोग में डाक सहायक लोगों की 45826 रुपये की राशि को ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:33 PM (IST)
डाक सहायक ने हड़पे लोगों के 45,826 रुपये
डाक सहायक ने हड़पे लोगों के 45,826 रुपये

संवाद सहयोगी, करसोग : डाकघर करसोग में डाक सहायक लोगों की 45826 रुपये की राशि को हड़प गया। मामला सामने आने पर सहायक अधीक्षक डाक विभाग मंडी मनोहर लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद डाक सहायक यशपाल निवासी गांव दुराह तहसील निरमंड के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि यशपाल वर्ष 21-8-2016 से 28-2-2019 तक करसोग उप डाकघर में बतौर डाक सहायक कार्यरत रहा। इसके पास पार्सल, धनादेश जारी करना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन की राशि जमा करने का कार्य था। इस दौरान 2017 व वर्ष 2018 में रिकार्ड चेक करने पर पाया गया कि डाक सहायक ने 2018 में लगभग 10 खातों में जमा की गई राशि को कंप्यूटरीकृत तो किया लेकिन सहकारी हिसाब में नहीं लिया। इस दौरान उसने अपने पद पर रहते 45,826 रुपये जो लोगों के खातें में जमा होने के लिए आते थे उनका गबन किया है।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अब आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मंडी द्वारा उपडाकघर करसोग में 2016 से 2018 के मध्य में कार्यरत डाक सहायक के खिलाफ गमन के मामले दर्ज करवाया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी