बरसात में भी बीबीएमबी के प्रोजेक्ट में लक्ष्य से कम विद्युत उत्पादन

जागरण संवाददाता मंडी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के पनविद्युत प्रोजेक्ट बरसात में भी उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:10 PM (IST)
बरसात में भी बीबीएमबी के प्रोजेक्ट में लक्ष्य से कम विद्युत उत्पादन
बरसात में भी बीबीएमबी के प्रोजेक्ट में लक्ष्य से कम विद्युत उत्पादन

जागरण संवाददाता, मंडी : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के पनविद्युत प्रोजेक्ट बरसात में भी उत्पादन का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए। 2018 के बाद जुलाई में बीबीएमबी के प्रोजेक्ट में लक्ष्य से कम बिजली उत्पादन हुआ है। भाखड़ा व पौंग बांध के कैचमेंट क्षेत्र में सूखा चिंता का विषय बन गया है। केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग ने बीबीएमबी को जुलाई में 11,770 लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य दिया था। भाखड़ा, डैहर, पौंग, गूंगवाल पनविद्युत प्रोजेक्ट में 11,662 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हुआ है जो तय लक्ष्य से 108 लाख यूनिट कम है। 2018 में जुलाई में 1059 लाख यूनिट कम बिजली उत्पादन हुआ था। 2019 में 1800 व 2020 में 859 लाख यूनिट अधिक बिजली उत्पादन हुआ था।

भाखड़ा व पौंग बांध के जलाशय पानी की कमी से जूझ रहे हैं। बीबीएमबी प्रबंधन सितंबर तक भाखड़ा व पौंग बांध जलाशय में अधिकतम जलस्तर तक जलभराव करता है। यही जलभराव सर्दियों में बिजली उत्पादन व सिंचाई के काम आता है। राज्य विद्युत परिषद के 23 छोटे बड़े पनविद्युत प्रोजेक्टों में 311 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ है। लक्ष्य 305 मिलियन यूनिट का था। प्रदेश में रोजाना 265 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। मांग 290 लाख यूनिट के करीब है। परिषद के संजय विद्युत परियोजना भावानगर में 95.389, गानवी में 15.788 मिलियन यूनिट, नोगली में 0.366, चाबा में 0.390, गिरी में 23.880 मिलियन यूनिट उत्पादन दर्ज किया गया है। आंध्रा परियोजना में 9.065 मिलियन यूनिट, गुम्मा 0.386, बस्सी में 47.955, बिनवा में 3.635, गज में 3.788, बनेर में 6.146, खोली परियोजना में 8.003, लारजी में 83.749 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन रिकार्ड किया गया है। भावा आगुर्मेटेशन में 2.021 मिलियन यूनिट, रुकती में 0.617, चंबा भूरि सिंह में 0.617,थिरोट 0.901, गानवी द्वितीय में 7.162, होली 1.147, बिलिंग 0.060, लिंगटी 0.005 और रोंगटोंग में 0.124 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ है।

chat bot
आपका साथी