नशे से दूर रहने का दिया संदेश

जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 08:03 PM (IST)
नशे से दूर रहने का दिया संदेश
नशे से दूर रहने का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को सहभागिता हमारी और आपकी टीम खराहल घाटी पहुंची। यहां पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल (¨कजा) में सहभागिता हमारी और आपकी प्रोजेक्ट के तहत नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। जिला कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री विशेष रूप से मौजूद रहीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंजन शर्मा ने मुख्य अतिथि एसपी कुल्लू का स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान जमा दो छात्रा ¨डपल ने मत केर दे नशा, गीत गाकर नशे से दूर रहने की सलाह दी। नौवीं कक्षा छात्राओं ने नशे की कुरीतियों पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सातवीं कक्षा की छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर देशभक्ति की भावना को जगाया। कार्यक्रम के दौरान पाठशाला के स्टाफ सदस्य, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी रोहित अवस्थी व यशवंत राणा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी