पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय की कवायद शुरू

तहसील लडभड़ोल के तहत पंजालग गांव में अटल आदर्श विद्यालय की कवायद शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:30 PM (IST)
पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय की कवायद शुरू
पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय की कवायद शुरू

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : तहसील लडभड़ोल के तहत पंजालग गांव में अटल आदर्श विद्यालय की कवायद तेज हो गई है। 25 बीघा भूमि का चयन कर इसे सरकार के नाम हस्तांतरित कर दिया है।

एसडीएम जोगेंद्रनगर डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं। चयनित भूमि के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी दे दी है, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय खुलने से लडभड़ोल सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र के हजारों बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा घरद्वार पर मिलेगी। अटल आदर्श विद्यालय में छठी कक्षा से उन बच्चों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने पांचवीं तक की शिक्षा सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो। इसके लिए प्रति वर्ष पांचवीं पास व नौ से 11 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा। हर वर्ष छठी कक्षा में 50 बच्चों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसमें 25 लड़के व 25 लड़कियां शामिल रहेंगी। बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रधानाचार्य सहित 36 अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा 33 गैर शिक्षण कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। विद्यालय में तैनात होने वाले शिक्षकों व गैर शिक्षकों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों सहित अलग काडर रहेगा।

ये होंगी सुविधाएं

विद्यालय में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम, लड़के व लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा, शिक्षकों व गैर शिक्षकों को क्वार्टर, आधुनिक सुविधाओं से युक्त आइटी लैब, बेहतरीन लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशाला, आडिटोरियम, स्ट्डी हाल, डाइनिग हाल, खेल का मैदान, संस्कार केंद्र, जिम, संगीत कक्ष, इनडोर गेम्स, स्वीमिग पूल, कामन कक्ष, मनोरंजक गतिविधियां व पार्क।

chat bot
आपका साथी