असेंट स्कूल बृजमंडी के मॉडल को मिला दूसरा स्थान

लडभड़ोल में आयोजित खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में असेंट स्कूल बृजमंडी जोगेंद्रनगर का दबदबा कायम रहा। असेंट स्कूल के मेधावियों ने विभिन्न एक्टिविटी में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए स्कूल के निदेशक लक्की ठाकुर ने बधाई दी है। प्रतियोगिता में सीनियर सेकंडरी वर्ग की विज्ञान प्रश्रोत्तरी में रिदम और शानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में स्कूल के अरनव व सहज दीप ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:03 PM (IST)
असेंट स्कूल बृजमंडी के मॉडल को मिला दूसरा स्थान
असेंट स्कूल बृजमंडी के मॉडल को मिला दूसरा स्थान

सहयोगी, पद्धर : लडभड़ोल में खंडस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में असेंट स्कूल बृजमंडी जोगेंद्रनगर का दबदबा रहा। असेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न एक्टिविटी में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। स्कूल के निदेशक लक्की ठाकुर ने विद्यार्थियों को बधाई दी है। सीनियर सेकंडरी वर्ग की विज्ञान प्रश्नोत्तरी में रिदम और शानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में स्कूल के अरनव व सहज दीप ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में तनवी, शीतल, प्रियंका, दीक्षा, करण, कुणाल, निखिल व आदर्श ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिलास्तरीय साइंस कांग्रेस में अपनी जगह बनाई। इसके अलावा आदित्य ने सर्वे रिपोर्ट में जिलास्तर पर प्रवेश किया। स्कूल के निदेशक लक्की ठाकुर ने बच्चों को बधाई देते हुए जिलास्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय मेधावियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्कूल की विज्ञान प्रवक्ता मधु और शिल्पा को दिया।

chat bot
आपका साथी