छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करें आवेदन

जागरण संवाददाता मंडी उच्च शिक्षा विभाग मंडी के उपनिदेशक सुरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:47 PM (IST)
छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करें आवेदन
छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करें आवेदन

जागरण संवाददाता, मंडी : उच्च शिक्षा विभाग मंडी के उपनिदेशक सुरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत वर्ष 2020-21 से कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी, जो कि अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं, आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पात्रता संबंधी जानकारी के लिए व छात्रवृत्तियों से संबंधित दिशानिर्देश प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्टेट स्कीम्ज पर क्लिक करके हिमाचल प्रदेश पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इसके अलावा समस्त राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियाओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन्होंने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल रजिस्ट्रेशन फार्म शिक्षा उपनिदेशक मंडी के कार्यालय से सत्यापित नहीं करवाया गया है, वे 25 अक्टूबर तक सत्यापन करवाकर यूजर आइडी व पासवर्ड प्राप्त कर लें। इस कार्य के लिए वे संगम पाठशाला के प्रधानाचार्य-मुख्याध्यापक से संपर्क कर सकते हैं। किसी भी कोताही के लिए पाठशाला के मुखिया, नोडल ऑफिसर, छात्रवृत्ति प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा व छात्रवृत्ति की भरपाई उन्हीं से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी