ज्योति को इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे स्वजन

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए स्वजन फिर सड़क पर उतरे गए हैं। स्वजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:04 PM (IST)
ज्योति को इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे स्वजन
ज्योति को इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे स्वजन

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए स्वजन फिर सड़क पर उतरे गए हैं। स्वजन ने सोमवार को रोष रैली निकाली पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ज्योति की मां सावित्री देवी ने कहा कि करीब दो माह बाद भी बेटी को इंसाफ नहीं मिला है। दो माह से वह बेटी के इंसाफ की जंग लड़ रही है। माकपा नेता कुशाल भारद्वाज की अगुआई में शहर में रोष रैली निकालकर पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी की।

रामलीला मैदान में सावित्री देवी ने कहा कि बेटी के अचानक लापता होने के बाद पुलिस ने जांच में कोताही बरती। उन्हें बेटी के सुरक्षित होने का भरोसा दिलाकर गुमराह करते रहे।, जबकि एक माह बाद बेटी का गला सड़ा शव जंगल में बरामद हुआ। माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने अब तक की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि करीब दो माह का समय जांच प्रक्रिया में बीत चुका है। कोई भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। ज्योति की माता सावित्री देवी, पिता बृजभूषण और भाई दीपक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ज्योति की मौत को आत्महत्या बताकर ढील बरती गई। यही वजह है कि अभी मामला सुलझ नहीं पाया। विधायक प्रकाश राणा ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। सीबीआइ से मामले की जांच की मांग की है। ज्योति के स्वजन समेत अन्य लोगों को इस मामले में पुलिस की जांच में सहयोग करना चाहिए। आरोपित किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। फारेंसिक और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

-वीरेंद्र सिंह कालिया, पुलिस अधीक्षक सीआइडी।

chat bot
आपका साथी