ग्रामीण संसद के लिए दिल खोलकर पड़े वोट

जागरण संवाददाता मंडी ग्रामीण संसद के लिए लोगों ने दिल खोलकर वोट डाले। मंडी जिले के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:42 PM (IST)
ग्रामीण संसद के लिए दिल खोलकर पड़े वोट
ग्रामीण संसद के लिए दिल खोलकर पड़े वोट

जागरण संवाददाता, मंडी : ग्रामीण संसद के लिए लोगों ने दिल खोलकर वोट डाले। मंडी जिले के 11 खंडों की 188 पंचायतों में मंगलवार को 81.64 प्रतशित मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। 256455 में से 209368 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 101110 पुरुष व 108258 महिलाओं की भागीदारी रही। सबसे अधिक 96.78 प्रतिशत मतदान बालीचौकी खंड की मुराह पंचायत में हुआ। सबसे कम करसोग खंड की बखरोट पंचायत में 65 प्रतिशत वोट पड़े।

11 खंडों में सर्वाधिक मतदान 88.72 फीसद सराज खंड में हुआ। यहां 11851 मतदाताओं में से 10514 ने मतदान किया। इनमें 5408 पुरुष व 5106 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विकास खंड करसोग में 84.86

प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 24604 मतदाताओं में से 20880 ने मतदान किया। 10452 पुरुष व 10428 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विकास खंड चौंतड़ा में 75.70 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 20730 मतदाताओं में से 15693 ने मतदान किया, इनमें 7054 पुरुष व 8639 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विकास खंड बालीचौकी में 85.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां कुल 18573 मतदाताओं में से 15892 ने मतदान किया। 8207 पुरुष व 7685 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विकास खंड गोहर में 87.27 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 18521 मतदाताओं में से 16164 ने मतदान किया, जिनमें 7989 पुरुष व 8175 महिलाओं ने मतदान किया। विकास खंड द्रंग में 77.75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 22725 मतदाताओं में से 17669 ने मतदान किया। इसमें 8506 पुरुष व 9163 महिला मतदाताओं की भागीदारी रही।

विकास खंड सुंदरनगर में 82.58 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 31572 मतदाताओं में से 26072 ने वोट डाले। इनमें 12623 पुरुष व 13449 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। विकास खंड बल्ह में 84.75 प्रतिशत मतदान हुआ। 26906 मतदाताओं में से 22803 ने मतदान किया। 11025 पुरुष व11778 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। विकास खंड धर्मपुर में 77.26 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 25786 मतदाताओं में से 19149 ने मतदान किया, जिनमें 8810 पुरुष व10339 महिला मतदाताओं की भागीदारी रही। विकास खंड सदर में 84.48 प्रतिशत मतदान हुआ। 26334 मतदाताओं में से 22247 ने मतदान किया, इनमें 10749 पुरुष व 11498 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। विकास खंड गोपालपुर में 77.24 प्रतिशत मतदान हुआ। 28853 मतदाताओं में से 22285 ने मतदान किया। 10287 पुरुष व 11998 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विकास खंड धर्मपुर में प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हुआ। सुंदरनगर, धर्मपुर व गोपालपुर विकास खंड में तीन कोरोना संक्रमितों ने भी वोट डाले।

-----------

इन पंचायतों में 90 फीसद से अधिक मतदान

मुराह 96.78, कशौड 92.37,कून 91.49, कोटला खनुला 90.04, गुडार 91.00, खबलेच 92.5, संगलवाडा 91.02, नैहरा स्थित मैहणीधार 90.01 व दयारगी पंचायत में 92.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

-----------

खुले रहे ठेके

सुंदरनगर उपमंडल में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई पंचायती राज चुनावों को लेकर चाकचौबंद प्रबंधों की रोहांडा में पोल खुल गई। यहां मतदान के दौरान से सरेआम शराब बिकी। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

-----------

जिले में दूसरे चरण में 188 पंचायतों में 81.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

-ऋग्वेद ठाकुर, उपायुक्त मंडी

------------

कुल्लू में 83.13 फीसद मतदान

-----------

-99858 में से 83008 मतदाताओं ने डाले वोट

-86.49 फीसद सबसे अधिक आनी ब्लॉक में मतदान हुआ

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मंगलवार को 78 पंचायतों में जिले में मतदान प्रतिशतता 83.13 फीसद रही। 99858 में से 83008 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।

आनी ब्लॉक में सबसे अधिक 86.49 फीसद मतदान हुआ। बंजार ब्लॉक में 85.35 फीसद, कुल्लू में 81.4 फीसद, नग्गर में 82.71, निरमंड में 83.41 फीसद मतदान हुआ है। जिले पांच ब्लॉकों में 41.89 पुरुषों व 41.23 फीसद महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए जिले के लोगों को बधाई दी है। सभी पांच ब्लॉकों में 83.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी