4055 ने पार की शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा

संवाद सहयोगी मंडी मंडी जिले में वनरक्षकों के पदों के लिए प्रतिभागियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:52 PM (IST)
4055 ने पार की शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा
4055 ने पार की शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी जिले में वनरक्षकों के पदों के लिए प्रतिभागियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। अभी तक चार हजार से अधिक प्रतिभागी शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार कर चुके हैं। अभी करीब सप्ताह तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वन विभाग ने लिखित परीक्षा के शेड्यूल में फेरबदल किया है। अब 31 अक्टूबर के बजाय सात नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

मंडी जिले के गागल में वन रक्षकों के 38 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। मंडी सर्किल में 38 पदों के लिए 25 हजार युवक-युवतियों ने आवेदन किया था। करीब 40 फीसद बेरोजगार युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के लिए मैदान में नहीं पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके 38 पदों के लिए बेरोजगारों में कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है। अभी एक सप्ताह तक भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी। 4055 बेरोजगार युवक-युवतियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार कर लिखित परीक्षा के लिए पात्रता हासिल कर ली है। इसमें 3381 युवक तथा 674 युवतियां शामिल हैं। लगातार बढ़ रहे आंकड़े को देख पचपन सौ से छह हजार बेरोजगार लिखित परीक्षा में बैठने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हालात में 38 पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। 4055 प्रतिभागियों ने अब तक शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा को पार कर लिया है। रोजाना दो से अढाई सौ प्रतिभागी शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं। सात नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

-एसके मुसाफिर, मुख्य अरण्यपाल वन विभाग सर्कल मंडी।

chat bot
आपका साथी