3499 लोगों की कोविड जांच; 40 संक्रमित, एक की मौत

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना संक्रमण से अब लोगों को निजात मिलना शुरू हो गइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 02:00 AM (IST)
3499 लोगों की कोविड जांच; 40 संक्रमित, एक की मौत
3499 लोगों की कोविड जांच; 40 संक्रमित, एक की मौत

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना संक्रमण से अब लोगों को निजात मिलना शुरू हो गई है। शनिवार को 3499 लोगों की कोविड जांच की गई। इसमें 40 लोग संक्रमित पाए गए हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचाराधीन धर्मपुर उपमंडल के लसराणा गांव की रहने वाली 44 साल की महिला चार जून को कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। वह उच्च रक्तचाप, शुगर की मरीज थी। 59 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। 40 नए संक्रमितों से दो को नेरचौक मेडिकल कालेज, एक महिला को कोविड केंद्र खलियार में भर्ती व अन्य को होम आइसोलेट किया गया है। सदर हलके के तरनोह, सैण, खलियार, सैण मोहल्ला में चार, करसोग हलके के अल्याड, परगा, लहरास, रठेला, नराश व चौरीधार, बही में आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं।

सराज हलके के शिकावरी, जैंसला, चेत, खोलानाला थनेसर में पांच, बल्ह उपमंडल के लुहाखर, नेरचौक मेडिकल कालेज, कुम्मी तीन, सुंदरनगर उपमंडल के नौलखा, तरोट, सुशण में तीन, पद्धर उपमंडल के पद्धर, रोपी, मैगल में पांच, धर्मपुर हलके के सोहर, ब्रांग, बदरेसा व संधोल में पांच, जोगेंद्रनगर के भराडू व कस में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

-----------

मंडी जिले में शनिवार को कोरोना के 40 नए मामले आए हैं। एक महिला की मौत हुई है।

-डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी।

chat bot
आपका साथी