नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चंबा के व्यक्ति की मौत, 38 संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेरचौक मेडि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चंबा के व्यक्ति की मौत, 38 संक्रमित
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चंबा के व्यक्ति की मौत, 38 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात चंबा के 83 व्यक्ति रामदयाल की मौत हो गई। रामदयाल किलाड़ के चरक गांव का रहने वाला था। उसे 21 अक्टूबर दोपहर बाद कोविड अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई। रामदयाल को कोरोना के अलावा उच्च रक्तचाप की शिकायत थी।

जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 38 मामले आए हैं। इनमें सबसे अधिक 18 लोग बल्ह हलके में पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित कंसा चौक, कुम्मी, बैहना, सकरोहा, ढाबण, रत्ती, नागचला, भंगरोटू व ढांगू के रहने वाले हैं। नेरचौक मेडिकल कॉलेज की एक पैथोलॉजिस्ट भी कोरोना की चपेट में आई है। सरकाघाट में 8, जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल में 3, बीबीएमबी कॉलोनी में एक, नंदिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक, सुंदरनगर के भोजपुर व नया बाजार के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। चच्चोट के तीन लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिला भर में वीरवार को कोरोना के 38 मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करने व कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी