सात बच्चों समेत 36 लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ हैं। सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:34 PM (IST)
सात बच्चों समेत 36 लोग संक्रमित
सात बच्चों समेत 36 लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ हैं। सोमवार को सात बच्चों समेत 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक संक्रमित बच्चे को डीसीएचसी खलियार में भर्ती व अन्य को होम आइसोलेट किया गया है।

बल्ह उपमंडल के खांदला, सरध्वार, महाजन पीजी रत्ती, बगला में आठ, सदर हलके के नेला, न्यू कालोनी जेल रोड, बिजणी, जेलरोड, सेहली, भरगांव, शिल्हाकिपड़, लागधार, सतोहल में 14 व सरकाघाट हलके के भांवला, करेड़, गोपालपुर में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।

धर्मपुर हलके के धरवार, घरवासड़ा में तीन, करसोग के तेबन, ठीकर में दो, जोगेंद्रनगर जलपेहड़, ढेलू में दो व गोहर उपमंडल के परवाड़ा में दो लोग पाजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले आने की पुष्टि की है। कुल्लू में पांच संक्रमित, चार हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में सोमवार को पांच संक्रमित पाए गए और चार लोग स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को 485 सैंपल लिए थे। जिले में सक्रिय केस 41 हैं। मंगलवार को जिले के 37 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में अब तक 9599 मामले आ चुके हैं। इनमें से 9398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 160 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले की पुष्टि सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने की है।

chat bot
आपका साथी