मंडी जिले में 36 जलवाहक नियमित

संवाद सहयोगी मंडी जिले में चौदह साल के लंबे इंतजार के बाद 36 दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:53 PM (IST)
मंडी जिले में 36 जलवाहक नियमित
मंडी जिले में 36 जलवाहक नियमित

संवाद सहयोगी, मंडी : जिले में चौदह साल के लंबे इंतजार के बाद 36 दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों को नियमितीकरण को तोहफा मिला है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने नियमित हुए जलवाहकों की सूची जारी कर नए स्कूलों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।

नियमित होने वाले जलवाहकों में जेठी देवी, राम सिंह, विद्या देवी, नंद लाल, राम लाल, चंद्रा देवी, रुकमणी देवी, ऊमा देवी, बिधान लाल, ऊषा देवी, सीता देवी, इंद्रा देवी, घनश्याम, जोगेंद्र पाल, भूमेश्वर सिंह, सीता देवी, भुट्टु राम, हीरा लाल, गुड्डू, दिले राम, रुकमणी देवी, नरेश कुमार, शकुंतला देवी, कमर सिंह, रोत राम, सोहन लाल, निर्मला, आशा रानी, चंद्रावती, घनश्याम, निर्मला देवी, सीता देवी, लीला देवी कुलवंत सिंह, बालु देवी, राधा देवी शामिल है। जलवाहक संघ के प्रदेशाध्यक्ष भुटु राम ने जलवाहकों के नियमित होने पर खुशी व्यक्त की है। इसके लिए शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक व उप निदेशक का आभार व्यक्त किया है।

प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सुदेश कुमार ने सूची जारी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि नियमित होने वाले जलवाहकों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ-साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी नए स्कूल में ज्वाइनिग के दौरान प्रस्तुत करना होगा।

chat bot
आपका साथी