दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी के लिए बुक होंगे 350 कमरे

प्रदेश सरकार के चार साल के जश्न व दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी के लिए अब 350 कमरे बुक होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:28 PM (IST)
दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी के लिए बुक होंगे 350 कमरे
दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी के लिए बुक होंगे 350 कमरे

जागरण संवाददाता, मंडी : प्रदेश सरकार के चार साल के जश्न व दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी के लिए अब 350 कमरे बुक होंगे। पहले सरकार ने 250 कमरे बुक करने के निर्देश दिए थे। इसमें उद्योग विभाग को 150 कमरे बुक करने थे।

ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 27 दिसंबर को 20 हजार करोड़ रुपये की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी रखी गई है। इसमें कई उद्यमियों ने भाग लेने की इच्छा जताई है। इसे देखते हुए सरकार ने कमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति बुधवार दोपहर बाद पड्डल मैदान में व्यवस्था का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। चार साल के जश्न व दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्योता दिया है। कार्यक्रम में 25 से 30 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इसे देखते हुए प्रशासन ने इस बार पंडाल में बदलाव किया है। पड्डल मैदान में अब तक चुनावी रैलियों व अन्य कार्यक्रमों में बस स्टैंड की ओर से छोटे पड्डल की ओर पंडाल लगता था। इस बार छोटे पड्डल के साथ वल्लभ महाविद्यालय के साइंस ब्लाक के सामने से बस स्टैंड की ओर पंडाल लगेगा। इससे पड्डल स्टेडियम की सीढि़यां पर लोग बैठक सकेंगे। लोगों को प्रवेश करने में आसानी हो, इसके लिए स्टेडियम में छह स्थान चिन्हित किए गए हैं। प्रधानमंत्री के काफिले के वाहन छोटे पड्डल में पार्क होंगे। वहां से प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे। मंच के एक तरफ दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी का कार्यक्रम होगा, दूसरी तरफ प्रदर्शनी व विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा। पंडाल में पहली पंक्ति में वीवीआइपी, दूसरी में वीआइपी, तीसरी में विधायक व वरिष्ठ अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था होगी। रैली में भाग लेने वाले लोगों के लिए करीब 25 हजार कचौरी तैयार करवाई जा रही हैं। प्रत्येक हलवाई को तीन-तीन हजार कचौरी बनाने का आर्डर दिया है। प्रधानमंत्री व अन्य मेहमानों को मंडयाली धाम परोसी जाएगी। दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति पड्डल मैदान का निरीक्षण करेंगे।

-अरिदम चौधरी, उपायुक्त मंडी

chat bot
आपका साथी