साढ़े तीन लाख ने नहीं लगवाई दूसरी डोज

मुकेश मेहरा मंडी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करना मंडी जिले में स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:23 PM (IST)
साढ़े तीन लाख ने नहीं लगवाई दूसरी डोज
साढ़े तीन लाख ने नहीं लगवाई दूसरी डोज

मुकेश मेहरा, मंडी

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करना मंडी जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गया है। जिले में सात लाख 95 हजार लोगों में से तीन लाख 40 हजार लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। ऐसे में 30 नवंबर तक रखे गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग को अब 10 हजार के करीब डोज हर रोज लगानी होगी।

मंडी जिले की 11 लाख आबादी में से आठ लाख के करीब लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है। दूसरी डोज का आंकड़ा चार लाख 56 हजार है। विभाग के बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग आगे नहीं आ रहे। अक्टूबर में 20 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। इनमें 14 का टीकाकरण ही नहीं हुआ था। तीन मरीजों को एक कोरोना डोज लगी थी। कोरोना की पहली डोज लगाने में देश भर में प्रथम रहने के बाद सरकार ने 30 नवंबर को दूसरी डोज हासिल करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन त्योहारी सीजन और चुनावों के कारण भी लोग टीकाकरण में अधिक रुचि नहीं ले रहे। प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) के माध्यम से टीकाकरण को जोर दिया है, लेकिन स्थिति नहीं सुधर रही। यह है स्थिति

अगर दूसरी डोज के आंकड़ों की बात करें तो 18 से 44 वर्ष के एक लाख 77 हजार 042 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। 60 साल से अधिक के एक लाख छह हजार 221 और 45 से 59 वर्ष के एक लाख 53 हजार 091 लोग टीका लगवाने वालों में शामिल हैं। रोजाना 3500 से 4500 लोग ही टीकाकरण केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। 162 केंद्रों में लग रहा टीका

जिले के सिविल अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, पंचायत स्तर पर भी टीकाकरण के लिए कुल 162 सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा शाम चार से रात आठ बजे तक भी सिविल अस्पतालों और मेडिकल कालेज में टीकाकरण हो रहा है। जिले में अभी भी तीन लाख 40 हजार लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। मेरा लोगों से अनुरोध है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए ज्यादा संख्या में केंद्रों में आएं।

-डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी।

chat bot
आपका साथी