दो डाक्टरों समेत 35 लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिला में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:33 PM (IST)
दो डाक्टरों समेत  35 लोग संक्रमित
दो डाक्टरों समेत 35 लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिला में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को दो डाक्टरों समेत 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक चिकित्सक नेरचौक मेडिकल कालेज व दूसरा समैला अस्पताल में कार्यरत है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। द्रंग हलके के पाली, दरौण में दो, बल्ह उपमंडल के रिवालसर, नेरचौक, बैहल, बगला, नेरचौक मेडिकल कालेज में नौ व सरकाघाट के तरडा,नरोला, सुरजपुर,गुलैला, चयाणी में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। जोगेंद्रनगर हलके के घमरेहड़, अरनोड़ी में दो, सदर हलके के टारना, कोट तुंगल, लोक निर्माण विभाग की जेलरोड कालोनी, जेलरोड, रंधाड़ा, त्रामट में सात लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। गोहर उपमंडल के चैलचौक में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले आने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी