जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के 29 और विद्यार्थी संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना संक्रमण फिर पैर पसारने लगा है। मंगलवार को जव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:31 PM (IST)
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के 29 और विद्यार्थी संक्रमित
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के 29 और विद्यार्थी संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना संक्रमण फिर पैर पसारने लगा है। मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के 29 विद्यार्थियों समेत 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों विद्यार्थियों को छात्रावास में आइसोलेट कर दिया है। दो दिन के अंदर विद्यालय में 34 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिला प्रशासन ने स्कूल में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना किसी प्रकार की आवाजाही पर पूरी रोक लगा दी है। कोरोना की चपेट में आए विद्यार्थी 11 से 16 साल के हैं।

जोगेंद्रनगर हलके के चौंतड़ा, सराज के बालीचौकी व जरोल में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना ने कैसे दस्तक दी, स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उपायुक्त व सीएमओ ने जांची व्यवस्था

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में कोरोना के मामले आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। देर शाम उपायुक्त मंडी अरिदम चौधरी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने स्कूल में पहुंच कर व्यवस्था जांची। 54 अन्य विद्यार्थियों में कोरोना के हलके लक्षण देखने को मिले हैं। इन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है। स्कूल के अन्य विद्यार्थियों व स्टाफ की कोरोना जांच होगी। कुल्लू में कोई नया मामला नहीं

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिले में मंगलवार को कोरोना की जांच 241 सैंपल लिए गए। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। एक मरीज ने कोरोना वायरस को मात दी है। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मामले हैं। बुधवार को जिले के 62 स्थानों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी