कोरोना से ठीक हुए 27,279 लोगों की भी होगी टीबी जांच

जागरण संवाददाता मंडी टीबी उन्मूलन अभियान के तहत मंडी जिले के 11 लाख 16 हजार लोगों की ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना से ठीक हुए 27,279 लोगों की भी होगी टीबी जांच
कोरोना से ठीक हुए 27,279 लोगों की भी होगी टीबी जांच

जागरण संवाददाता, मंडी : टीबी उन्मूलन अभियान के तहत मंडी जिले के 11 लाख 16 हजार लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1300 टीमें गठित की गई हैं। 31 अगस्त तक सबकी जांच का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 27,279 लोगों की भी जांच होगी।

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को हल्की खांसी, छाती में दर्द, वजन कम होना और बुखार रह रहा है। जिले में 100 से 150 लोगों ऐसे लक्षण दिखे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार क्षयरोग उन्मूलन अभियान में कोविड मरीजों को शामिल किया गया है। टीमें मरीजों की जांच में लक्षण पाए जाने पर बलगम की सैंपल लेंगी। जिलाभर में प्रत्येक ब्लाक में 15 कफ सेंटर भी बनाए जा रहे हैं।

क्षय रोग अधिकारी डा. अरिदम ने बताया कि रत्ती ब्लाक में 184 टीमें 1.39 लाख लोगों की जांच करेंगी। पद्धर में 114 टीमें 95040, बलद्वाड़ा में 131 टीमें 1.10 लाख, करसोग में 129 टीमें 1.14 लाख, बगस्याड़ में 87 टीमें 76605, कोटली में 107 टीमें 89932, लडभड़ोल में 98 टीमें 82207, संधोल में 110 टीमें 95098, रोहांडा में 147 टीमें 1.42 लाख, जंजैहली मे 103 टीमें 92454 लोगों की जांच सुबह आठ से करेंगी।

---------

पेपर लेस होगा पूरा काम

क्षयरोग उन्मूलन अभियान को पेपर लेस कर दिया गया है। इसके लिए एक एप तैयार किया गया जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) को दिया गया है। उसी एप में लोगों की पूरी जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भरेंगी।

------------

जिला में शुरू हुए क्षयरोग उन्मूलन अभियान के तहत कोविड से ठीक हुए मरीजों की जांच भी होगी। जिला के 11 लाख 16 हजार की आबादी को 1300 टीमें जांचेंगी।

-डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी।

chat bot
आपका साथी