262 डाक्टर, 209 नर्सिग स्टाफ के हवाले सेहत

जागरण संवाददाता मंडी जिला की 11 लाख 16 हजार की आबादी को कोरोना सहित अन्य बीमारियों स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:24 PM (IST)
262 डाक्टर, 209 नर्सिग स्टाफ के हवाले सेहत
262 डाक्टर, 209 नर्सिग स्टाफ के हवाले सेहत

जागरण संवाददाता, मंडी : जिला की 11 लाख 16 हजार की आबादी को कोरोना सहित अन्य बीमारियों से बचाने की जिम्मेदारी 262 चिकित्सक व 209 स्टाफ नर्सों के हवाले है। जिले में स्वीकृति 1675 पदों में से 576 पद विभिन्न वर्गों के रिक्त हैं। इसमें 400 महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकताओं के शामिल हैं।

कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अहम रहती है। हालांकि जिला में चिकित्सकों के केवल 26 पद ही रिक्त हैं, जबकि नर्सिंग के 51 पद और वार्ड सिस्टर के 12 व मैटर्न के चार पद रिक्त हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में इसी स्टाफ के सहारे मरीजों का उपचार किया गया था। चिकित्सकों ने कोरोना डयूटी के साथ-साथ आम मरीजों की जांच भी सिविल अस्पतालों में की थी। इसी तरह अन्य स्टाफ ने भी बीमारी के दौरान अपनी भूमिका निभाई थी। सीनियर लैब तकनीशियन के 55 और मुख्य लैब तकनीशियन के पांच पद जिला में रिक्त हैं। वहीं नेरचौक मेडिकल कालेज में स्टाफ नर्सो के 203 पदों में से 167 भरें है और 36 खाली हैं।

-----------

कहां, कितने पद खाली

मंजूर पद,भरे हुए,खाली

चिकित्सक,288,26226

स्टाफ नर्स,259,209,51

मैटर्न,10,6,4

वार्ड सिस्टर,67,55,12

फार्मासिस्ट,148,142,6

एफएचडब्ल्यू,381,266,115

लैब अटेंडेंट,7,10,00

सीनियर लैब तकनीशियन,83,29,55

चीफ लैब तकनीशियन,6,1,5

नेत्ररोग अधिकारी,26,14,12

रेडियोग्राफर,30,28,2

एफएचएस,40,42,00

एमएचडब्ल्यू,348,63,285

एमएचएस,52,33,19

--------------

जिले में चिकित्सकों व नर्सिग स्टाफ के कुछ ही पद रिक्त हैं। कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए स्टाफ को तैयार रहने को कहा गया है। रिक्त पदों के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया गया है।

-डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी।

chat bot
आपका साथी