2000 बच्चों ने दी नवोदय की परीक्षा

जागरण टीम मंडी/सरकाघाट/ जोगेंद्रनगर बुधवार को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 08:30 PM (IST)
2000 बच्चों ने दी नवोदय की परीक्षा
2000 बच्चों ने दी नवोदय की परीक्षा

जागरण टीम, मंडी/सरकाघाट/ जोगेंद्रनगर : बुधवार को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में जिला भर में 1000 बच्चों ने परीक्षा दी। इसमें मंडी के 20 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे। इसके तहत मंडी स्कूल मे बनाए गए परीक्षा केंद्र में 150 के करीब बच्चों परीक्षा दी। वहीं सरकाघाट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया पाठशाला चोलथरा में 73 विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी।

प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने कहा कि स्कूल में 96 विद्यार्थियों को जेएनवी की ओर से रोल नंबर अलाट किए थे। परीक्षा के लिए 73 विद्यार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। स्कूल प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था की गई थी। वहीं जोगेंद्रनगर के राजकीय बाल पाठशाला और चौंतड़ा व लडभड़ोल स्थित परीक्षा केंद्र में करीब चार सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए तीनों ही परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया था। परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उनके शारीरिक तापमान की जांच की गई और हैंड सैनिटाइज के बाद ही प्रवेश दिलाया गया। मंडी जिला में सुंदरनगर, द्रंग, गोहर, जंजैहली, बालीचौकी, करसोग में भी परीक्षा केंद्र थे।

chat bot
आपका साथी