गोहर थाना के एएसआइ समेत 19 संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिस कर्मी भी आने शुरू हो गए हैं। सो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:28 PM (IST)
गोहर थाना के एएसआइ समेत 19 संक्रमित
गोहर थाना के एएसआइ समेत 19 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिस कर्मी भी आने शुरू हो गए हैं। सोमवार को गोहर पुलिस थाने के एएसआइ सहित 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद थाने को सैनिटाइज किया गया है।

सोमवार को सरकाघाट के रखोह निवासी 87 वर्षीय व्यक्ति ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। व्यक्ति को वैक्सीन भी नहीं लगी थी। वह 15 अक्टूबर को संक्रमित पाए गए थे, उनको इसी दिन मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था। वहीं, सरकाघाट के बलद्वाड़ा में मां व दो बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बिलासपुर के घुमारवीं से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। सरकाघाट उपमंडल के खरोट में एक तमलेहड़ में तीन, जमसाई में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जोगेंद्रनगर उपमंडल में लडभड़ोल में दो, मकरैना, दराहल, रोपडी, में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। चच्योट के बानी में एक, करसोग के फरास में एक-एक और सदर के कोटली में दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। इसी तरह धर्मपुर संधोल में एक और बल्ह के राजगढ़ दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी